Homeखगड़िया सदरफौजी की बेटी, फौजी की बहन काजल ने नीट परीक्षा में मारी...

फौजी की बेटी, फौजी की बहन काजल ने नीट परीक्षा में मारी बाजी, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने दी बधाई

एनसीआरटी की पुस्तकों पर पूरा फोकस कर अध्ययन करें, सफलता मिलेगी – काजल

खगड़िया( एसके वर्मा): फौजी पंकज कुमार पंकज की बेटी काजल कुमारी नीट यूजी 2022 की परीक्षा में शामिल हुई और परीक्षाफल घोषित होने पर सफलता हासिल कर परिवार एवं समाज का मान बढ़ाई। बबुआगंज निवासी फौजी पंकज कुमार पंकज एवं नूतन सिन्हा की एकमात्र पुत्री काजल कुमारी को इस सफलता पर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा मेहनत जरुर रंग लाती है। डॉ वर्मा के अलावा बधाई देने वालों में प्रमुख हैं प्रभा महिला विकास समिति की सचिव इन्दु प्रभा, सदर अस्पताल के हेल्थ काउंसलर अभिलाष, शैलेश कुमार, कुणाल कुमार, किरण कुमार तथा मनोज कुमार आदि। डॉ वर्मा ने काजल को घर जाकर बधाई दिया और मुंह मीठा कराया। काजल के अनुसार मैंने दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में केंद्रीय विद्यालय कोच्चि, केरल से पढ़ाई पूरी की। इसके पूर्व आसाम केंद्रीय विद्यालय की छात्रा रही। पप्पा मम्मी के सपना को पूरा करने एवं समाज की सेवा करने के लिए ही मैंने चिकित्सा क्षेत्र का चुनाव की। काजल को दो बड़ा भाई है कुणाल कुमार, जो फौजी है जिसकी पोस्टिंग दानापुर कैंट, पटना और दूसरा भाई किरण बी टेक सी एस ट्रेड में आई के जी पी टी यू अमृतसर, पंजाब में थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रहा है। काजल ने छात्र छात्राओं के नाम संदेश में कहा एनसीआरटी की पुस्तकों पर फोकस करें और पिछले वर्ष में ली गई परीक्षा का प्रश्न पत्र अवश्य हल करें, सफलता मिलेगी। काजल के दादा नागेश्वर प्रसाद सिंह, एक साधारण किसान हैं, जिन्होंने पोती को आशीर्वाद दिया और मीडिया से कहा मैं अंगूठा छाप हूं, पर हमारा सभी बेटा सरकारी जॉब में है। काजल के पिता पंकज मेरा सबसे बड़ा लड़का, जो फौजी है। मैं शुरू से बच्चों के शिक्षा पर ही जोर दिया जिसका परिणाम मुझे अभी दिख रहा है। काजल की माता नूतन सिन्हा ने कहा आज मैं बहुत खुश हूं की मेरी बेटी डॉक्टर बनकर लोगों की चिकित्सा सेवा करेगी। मेरा पति और मेरा बड़ा बेटा भी फौजी है, मुझे गर्व है ।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here