खगड़िया/मानसी(प्रभु जी): जी हाँ उम्र पचपन एवं दिल बचपन वाले दरोगा जी जो एक केश के मामले में गरीब विधवा महिला से गलत नियत से फोन पर बातें कर रहा था मानसी के एक सहायक दरोगा को मंहगा पड़ गया! आखिर कार छपे खबर एवं वॉयरल हुए ओडियो एवं एसपी को लिखित आवेदन के बाद वरीय पदाधिकारी के आदेश पर मानसी पुलिस ने खगड़िया से गिरफ्तार कर दरोगा अमलेन्दु सिंह को जेल भेज दिया! बताया जा रहा है की पीड़ित महिला लक्षमी देवी से मानसी थाना पुलिस ने आज लिखित आवेदन लेकर मानसी थाना में मामला 219/22 दर्ज कर फरार चल रहे दरोगा अमलेन्दु कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया एवं भागलपुर जेल भेज दिया! हलांकि सुत्रों ने बताया की दरोगा को भष्टाचार मामले में भी कारवाई की गई है! हलांकि खगड़िया एसपी जो आम लोगों का भी एवं पत्रकारों का भी शिकायत है एसपी खगड़िया जल्दी सरकारी मोबाइल नहीं उठाते हैं, जानकारी लेना चाहा तो घंटी तो बजती रही पुष्टि भी हो गई की वो जल्दी फोन नहीं उठाते हैं जिसका गिरफ्तारी की पुष्टि ऐ नहीं हो पाया की गिरफ्तार किस मामले में किया गया हैं! हलांकि सुत्र बतातें है दरोगा को महिला से गलत बात करने एवं भष्टाचार मामले भी गिरफ्तार की गई है! इधर दरोगा को गिरफ्तार होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है! आपको बतातें चलें की मानसी थाना से अब- तक कई सहायक दरोगा दबोचे गये हैं ओर जेल जा चुके हैं, जिसमें हाल ही में एक फर्जी दरोगा विक्रम कुमार का भी गिरफ्तारी हुई है तो वहीं निगरानी विभाग हत्थे चढ़े पूर्व मानसी थानाध्यक्ष कपिलदेव यादव एवं एक सहायक दरोगा को निगरानी विभाग ने दबोच कर गिरफ्तार कर लिया था एवं जेल भेजा था तो वहीं चौथे सहायक दरोगा अमलेन्दु सिंह को भी जेल का हवा खाना पड़ा! वहीं आपको बतातें चलें की 1998 में मानसी में पदस्थापित सहायक दरोगा पीएन सिंह, एवं एम एम खान को जेल जाना पड़ा था! जो एक पत्रकार के पिटाई के मामले में उक्त दरोगा को न्यायालय खगड़िया एवं सुचनाधिकार के तहत जेल के सलाखों में फरार चल रहे उक्त दौनों दरोगा को जेल जाना पड़ा! वहीं गिरफ्तार सहायक दरोगा अमलेन्दु सिंह पर विभागीय कारवाई भी शुरु हो गया!
फोन पर महिला से गलत नियत से बातें करना मानसी के सहायक दरोगा को मंहगा पड़ा, दरोगा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,विभागीय कारवाई भी शुरू
Related articles