Homeखगड़िया सदरफसल योजना के तहत बीज वितरण की हुई समीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए...

फसल योजना के तहत बीज वितरण की हुई समीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए आदेश निर्देश

खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में साप्ताहिक जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहर्ता वेश्म में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने डीजल अनुदान, उर्वरकों की उपलब्धता, वैकल्पिक फसल सूत्रण आदि के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने डीजल अनुदान के आवेदनों की समीक्षा करते हुए डीजल अनुदान के भुगतान हेतु लंबित आवेदनों एवं नए आवेदनों को ससमय निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीजल अनुदान के संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए योजना का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में भी डीजल अनुदान के संबंध में जानकारी पोस्ट करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि डीजल अनुदान के संबंध में प्राप्त 16353 आवेदनों में से 9667 आवेदन को उनके अंदर से स्वीकृत किया जा चुका है। कृषि समन्वयक स्तर से मात्र 566 आवेदन लंबित हैं।जिला कृषि पदाधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि एक ही पेट्रोल पंप से कुछ किसानों द्वारा 2 घंटे के अंदर अलग-अलग वाउचर डीजल अनुदान हेतु प्रस्तुत किए गए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित पेट्रोल पंपों से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।उन्होंने रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान
सरकारी दर पर उर्वरक की बिक्री सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया और कहा कि विक्रय स्थलों पर कृषि विभाग के कर्मी की उपस्थिति में उर्वरकों का वितरण कराया जाए। उन्होंने इस संबंध में भी जानकारी प्राप्त की कितने दुकानों पर खाद की उपलब्धता है।जिलाधिकारी ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि फसल क्षति के संबंध में अभी सरकार से कोई निर्देश प्राप्त नहीं है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अगर सरकार से इस संबंध में निर्देश प्राप्त हो तो जिस किसान के फसल को वास्तव में क्षति हुई है, उसे ही लाभ दिया जाएगा। जिन किसानों द्वारा अपने खेत में विगत 3 वर्षों से फसल नहीं लगाई गई है, उसे फसल क्षति का लाभ कदापि नहीं दिया जाएगा।बैठक में फसल आच्छादन की स्थिति, इनपुट अनुदान योजना, डीजल सब्सिडी, उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा के साथ कम अवधि वाले वैकल्पिक फसलों के सूत्रण अंतर्गत बीज वितरण की भी समीक्षा की गई।इस समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री आनंद प्रकाश, सहायक निदेशक अभियांत्रिकी श्री रजनीश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति अजीत कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here