पत्रकार नगर, खगडिया (राहुल कुमार)।फरकिया-कोसी के इलाके के लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है। फरकिया-कोशी के किसानों को जिला मुख्यालय तक दूरी तय करने के लिए नावों से मुक्ति मिलना तय। jna के अनुसार 17 करोड़ 65 लाख की राशि खर्च कर नदी की उप धारा शुगर पोल घाट पर बन रहे पुल को आने वाले 15 मई से आम लोगों के लिए खोल दिये जानें की प्रवल संभावना है। वहीं गाड़ियों का आना-जाना शुरू हो जाएगा।
ज्ञात हो कि 6 नवंबर 2019 को ही शूगर कोल घाट पुल का निर्माण शुरू हुआ था। वहीं पुल की लंबाई 247.98 मीटर है इसमें 10 पिलर दिया गया है तथा 10 स्पेन की ढलाई होनी थी और पुल के नौ स्पेन और सभी पिलरों की ढलाई पहले ही पूर्ण हो चुका है। वहीं पुल के दक्षिणी भाग के पहुंच पथ का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। विभागीय सुत्र के अनुसार पुल का आठवां और लास्ट स्पेन की ढलाई का काम जोरों-शोरों से चल रहा है जबकि पुल के उत्तरी भाग में पहुंच पथ निर्माण का काम मिटी भराई भी युद्ध स्तर पर हो रहा है जबकि पुल का लास्ट स्लैप ढालने हेतु शटरिंग का काम भी पूरा हो चुका है।वहीं पुल के आठवें यानी अंतिम स्लैब को आने वाले 2 मई तक भलाई का काम पूरा करने का प्लान है। हलांकि आठवां और अंतिम स्लैब की ढलाई के पश्चात 15 दिनों तक लोडिंग किया जाएगा तथा फ्लोरिंग का काम पूरा होने तक पुल के संपर्क पथ का निर्माण भी पूरा हो जाएगा।कोशी-फरकिया के लोगों के लिए आने वाले 15 मई से शुगर कोल घाट पर नाव से सफर करने से छुटकारा मिल जाएगा। बताते चलें कि सहरसा सीमा के सर्वजीता और सोनमनकी के मध्य खैरी धार, हेलना धार पर और बेलदरवा धार पुल का निर्माण काम पूर्ण हो चुका है। फरकिया वासी इस पुल से आना जाना भी कर रहे हैं।वहीं शूगर कोल घाट पर पुल बन जाने से जिले के साथ ही सहरसा के दर्जनों गांव और हजारों लोगों को चार चक्का गाड़ी से सड़क होते हुए जिला मुख्यालय तक का सफर करने का सपना हकीकत में बदल जाएगा। बता दें कि चेरा खेड़ा और आनंदपुर मारन पंचायत की तकरीबन 50 हजार से ज्यादा आबादी दो से ज्यादा जगहों पर नाव के जरिए जिला मुख्यालय तक पहुंचती थी। सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर ब्लॉक के दो पंचायत के लगभग 15 गांवों का मुख्य मार्केट खगड़िया ही है।उक्त पुल के लिए समय समय पर आंदोलन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किये जाते रहे।
फरकिया-कोशी के लोगों के लिए आने-जानें वाले 15 मई से शुगर कोल घाट पर नाव से सफर करने से छुटकारा
Related articles