बांका: शहर के मानिकचक मोहल्ले में पड़ोसी ने ही महिला के नवजात को गायब कर झारखंड के गोड्डा में बेच दिया। पुलिस ने नवजात को बरामद कर दोषी पर अपहरण का केस किया है।
मानिकचक निवासी शीतल यादव की पत्नी सरिता देवी अपने ढाई माह के बेटे के साथ शनिवार की रात घर में सोई थी। रविवार सुबह जब सरिता की नींद खुली तो बेटे को अपने पास नहीं पाया। काफी खोजबीन के बाद भी नवजात का कुछ पता नहीं चला। इधर, सरिता ने बताया कि उसके पड़ोसी सुबोध यादव की पत्नी बित्ती देवी पंद्रह दिनों से लगातार उसके घर आना-जाना कर रही थी। सभी को उस पर शक हुआ, लेकिन उसके हाव भाव से किसी को इसका अंदाजा नहीं लग रहा था। इसी बीच शीतल यादव ने अपने नवजात की गुमशुदगी की रिपोर्ट टाउन थाना में दर्ज करा दी। शीतल ने बित्ती पर शक जाहिर किया। पुलिस ने बित्ती को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि उसने नवजात को गोड्डा में किसी परिचित के पास मोटी रकम लेकर बेच दिया है। सोमवार की शाम पुलिस को पता चलते ही गोड्डा के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने गोड्डा में नवजात को बरामद कर लिया है। बित्ती देवी के साथ ही बच्चे को खरीदने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष शंभु यादव ने बताया कि नवजात को बरामद कर लिया गया है।
पड़ोसी ने नवजात को बेचा, गोड्डा से बरामद, दो गिरफ्तार
Related articles