समालखा(लोकेश झा): पंचायत चुनाव में काफी सोचने-समझने और विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के बाद ही प्रत्याशी के पक्ष में अपना मतदान करे। शिक्षित, सभ्य, स्वच्छ छवि के साथ विकास परख व रोजगार के लिए कार्य करने वाला प्रतिनिधि को चुने। मतदाता के लिए योग्य प्रत्याशी का चयन अत्यंत सरल है क्योंकि सच्चे व्यक्ति और सच्चाई पर आधारित विचारधारा को पहचानना और उसका साथ देना हमेशा बहुत आसान और सुकून देने वाला होता है। मतदाता को इस बात की बारीकी से पड़ताल करनी चाहिए कि जिन प्रत्याशियों में से उसे चयन करना है , उनकी शिक्षा दीक्षा कितनी है, सामाजिक दृष्टि से उनकी पृष्ठभूमि क्या है ? क्या उन्हें राजनीति, प्रशासन और समाज सेवा का अनुभव है ? कई उम्मीदवार अपनी लोकप्रियता का लाभ उठाकर चुनाव जीत प्राप्त कर अपना भविष्य संवारने में लग जाते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान धनबल और बाहुबल का प्रयोग प्रत्याशी द्वारा किया गया है ? क्या वह अमर्यादित और अश्लील टिप्पणियां करने का आदी है ? क्या वह तनाव फैलाने हेतु हेट स्पीच देकर जनता के किसी खास तबके को अपने पक्ष में करना चाहता है ? क्या वह जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर वोट मांग रहा है ? तो ऐसे उम्मीदवार को वोट ना दे। ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करें जो सुख-दु:ख में कंधा से कंधा मिलाकर चलें। आपके एक वोट में बदलाव लाने की शक्ति है। आपके एक वोट में चेंजमेकर बनने की शक्ति है।लोग मतदान करने से बचते हैं, तो अवांछनीय, अक्षम और स्वार्थी उम्मीदवार चुनाव जीतते रहते हैं और समाज खराब नेतृत्व का परिणाम भुगतते हैं। हरियाणा पंचायत के चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की शुरुआत हो चुकी हैं। अपने अपने पंचायत के सभी पदों के उम्मीदवार की जांच परख कर के ही वोट करे। आपका वोट ही गांव के बिकास में अहम रोल अदा करेगा। किसी भी प्रलोभन के बदले वोट ना दे क्योंकि प्रलोभन क्षणिक है चुनाव के बाद स्वार्थी उम्मीदवार आपको नही पूछने वाला है। इसलिए जिसको भी चुने अपने भरोसे पर चुने। और आगे के जीवन को देख कर ही चुने। उसको मौका दे जिसने अपने जीवन के कुछ समय समाज के लिए और किसी की मदद के लिए लगाए हो उसको पहले मौका दे। और अपने बच्चो के और अपने जीवन के उन्नति शील जीवन को बनाने में सबका सहयोग करे। समाज का सुधार करे और करवाएं। इसलिए ध्यान से ओर सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करे।
बड़ी खबरें :
- आरपीएफ पुलिस ने आरपीएफ के 39 वें स्थापना दिवस पर केक काट कर मनाया
- लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु हर एक कायर्कता अभी से लग जाए तभी हम लोकसभा चुनाव को आसानी से जीत सकेंगे
- बैडमिंटन में स्नेहा और टेबल टेनिस में आर्यन ने स्वर्ण पदक जीता
- धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चहिए। सचिन कपूर
- काव्यस्थली साहित्यिक मंच के प्रथम वार्षिकोत्सव पर रचनाकारों ने लिया बढचढ कर भाग
- 15 आयु वर्ग शतरंज खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बेतिया रवाना
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी की 109 वें जयंती समारोह कांग्रेस कार्यालय खगड़िया धूम धाम से मनाया
- धुमधाम से मनायी गई पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 109वीं जयंती समारोह
- शिक्षा सेवक द्वारा वेतन वृद्धि के मांग को पूरा होने पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिए धन्यवाद
- स्वच्छता ही सेवा के तहत लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत स्वच्छता ग्राही द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया