34 C
Khagaria
Sunday, September 8, 2024
बड़ी खबरें :

प्रलोभन के बदले वोट ना दे क्योंकि प्रलोभन क्षणिक है

समालखा(लोकेश झा): पंचायत चुनाव में काफी सोचने-समझने और विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के बाद ही प्रत्याशी के पक्ष में अपना मतदान करे। शिक्षित, सभ्य, स्वच्छ छवि के साथ विकास परख व रोजगार के लिए कार्य करने वाला प्रतिनिधि को चुने। मतदाता के लिए योग्य प्रत्याशी का चयन अत्यंत सरल है क्योंकि सच्चे व्यक्ति और सच्चाई पर आधारित विचारधारा को पहचानना और उसका साथ देना हमेशा बहुत आसान और सुकून देने वाला होता है। मतदाता को इस बात की बारीकी से पड़ताल करनी चाहिए कि जिन प्रत्याशियों में से उसे चयन करना है , उनकी शिक्षा दीक्षा कितनी है, सामाजिक दृष्टि से उनकी पृष्ठभूमि क्या है ? क्या उन्हें राजनीति, प्रशासन और समाज सेवा का अनुभव है ? कई उम्मीदवार अपनी लोकप्रियता का लाभ उठाकर चुनाव जीत प्राप्त कर अपना भविष्य संवारने में लग जाते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान धनबल और बाहुबल का प्रयोग प्रत्याशी द्वारा किया गया है ? क्या वह अमर्यादित और अश्लील टिप्पणियां करने का आदी है ? क्या वह तनाव फैलाने हेतु हेट स्पीच देकर जनता के किसी खास तबके को अपने पक्ष में करना चाहता है ? क्या वह जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर वोट मांग रहा है ? तो ऐसे उम्मीदवार को वोट ना दे। ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करें जो सुख-दु:ख में कंधा से कंधा मिलाकर चलें। आपके एक वोट में बदलाव लाने की शक्ति है। आपके एक वोट में चेंजमेकर बनने की शक्ति है।लोग मतदान करने से बचते हैं, तो अवांछनीय, अक्षम और स्वार्थी उम्मीदवार चुनाव जीतते रहते हैं और समाज खराब नेतृत्व का परिणाम भुगतते हैं। हरियाणा पंचायत के चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की शुरुआत हो चुकी हैं। अपने अपने पंचायत के सभी पदों के उम्मीदवार की जांच परख कर के ही वोट करे। आपका वोट ही गांव के बिकास में अहम रोल अदा करेगा। किसी भी प्रलोभन के बदले वोट ना दे क्योंकि प्रलोभन क्षणिक है चुनाव के बाद स्वार्थी उम्मीदवार आपको नही पूछने वाला है। इसलिए जिसको भी चुने अपने भरोसे पर चुने। और आगे के जीवन को देख कर ही चुने। उसको मौका दे जिसने अपने जीवन के कुछ समय समाज के लिए और किसी की मदद के लिए लगाए हो उसको पहले मौका दे। और अपने बच्चो के और अपने जीवन के उन्नति शील जीवन को बनाने में सबका सहयोग करे। समाज का सुधार करे और करवाएं। इसलिए ध्यान से ओर सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करे।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे