प्रमुख समाज सेविका नविता शर्मा बनी राजीव बाल उद्यान व विकास समिति अध्यक्ष। बधाइयों का लगा तांता।
जे पी शर्मा
जयपुर राजस्थान । दुर्ग छत्तीसगढ़ राजीव बाल उद्यान के चुनाव नीलकमल साहू , सिरके , मुकुद दीक्षित के संरक्षण में सम्पन्न हुए जिसमे उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए प्रमुख समाज सेविका नविता शर्मा को सर्वसम्मति से आर्य नगर राजीव बाल उद्यान व विकास समिति का अध्यक्ष चुना गया। शर्मा के चुने जाने पर लोगों ने खुशी जाहिर की तथा मौके पर ही बृक्षारोपण किया।आपको बता दे नविता शर्मा ने कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरतमन्दों की भरपूर सेवा की थी। अध्यक्ष चुने जाने पर दिन भर बधाइयों का तांता लगा रहा। जिसमें जयपुर से हरि ओम जन सेवा समिति के संरक्षक राजेन्द्र सदानन्द जी महाराज , जे पी शर्मा, योगेश्वर सिंह , विमल शर्मा , तथा गंगानगर से वरिष्ठ पत्रकार पुष्पा भाटी, हरियाणा से वरिष्ठ पत्रकार लोकेश झा, बालाजी ट्रस्ट लाडनू से पत्रकार भगीरथ शेखावत, उदयपुर से के वी शुखवाल, जोधपुर से रक्त वीर नरेंद्र सिंह राठौड़, एनसीसीएच डब्ल्यू प्रदेश अध्यक्ष सीता रमण एडवोकेट व अन्य राज्यों से बधाइयां दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सनमुख भाई पटेल, महा सचिव वीरेन्द्र तनना, सचिव नैना वाघेला, कोषाध्यक्ष स्मृति आगलवे विशिष्ट सलाहकार किशोर पारख ,जयंती भाई सवरणकार , चन्द्र कांत वाडेर ,संरक्षक पदमा, तिवारी, अंजू अग्रवाल, अनामिका पटेल, बलजीत अरोरा, हितेन्द्र भाई, किरण अरोरा साथ ही कार्य कारिणी के सदस्य फाल्गुन कारिया, रीना टाँक, रेखा परिधर , पारुल सोनी छाया ,बिदिशा ,आरती, नीलम वयास,वसुधा शर्मा, वैशाली, नीलु ,रेखा पटेल व अन्य ने उपस्थित रहकर शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।