मधेपुरा(अनसार आलम) : आजादी का अमृत महोत्सव सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अंतिम चरण का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चौसा के द्वारा उद्घाटन किया गया। सोमवार को लौआलगान पश्चिमी के जयरामपुर टोला मे आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 30 पर अंतिम चरण में किया गया । इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानरंजन कुमार ने बताया कि आज 2 मई सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अंतिम चरण । लौआलगान पश्चिमी पंचायत के जयरामपुर टोला मे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 30 पर 1/2 साल के बच्चें को पोलियों पिलाया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन कुमार, बीएमसी मुरारी कुमार, एक्सरे टेक्नीशियन नवनीत कुमार, एलएस सुप्रभा रानी, एएनएम वंदना कुमारी, ,आशा फेसिलटर नूतन कुमारी (वर्मा)सेविका नविता शर्मा ,साहिका बिभा देवी
व अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।