खगड़िया (कौशल कुमार): सदर प्रखंड अंतर्गत जहांगीरा शोभनी पंचायत के मध्य विद्यालय जहांगीरा शोभनी में प्रधानाध्यापक आलोक कुमार के दबंगई से मनमाने तरीके से विद्यालय चलाने को लेकर आक्रोशित छात्र ~छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे छात्र छात्राओं ने बताया कि मध्यान भोजन में शामिल मीनू के अनुसार शुक्रवार को अंडे एवं फल दिया जाना चाहिए , ना फल मिला,ना अंडा, इसका विरोध कर हम सब हंगामा करना शुरू किए तो कहीं और से कच्चा अंडा मंगवाकर हल्ला कर रहे कुछेक छात्र छात्राओं एक~एक अंडा देकर विद्यालय अवधि के दौरान 2:30 बजे विद्यालय में हो रहे कुरीति के विरुद्ध हंगामा कर रहे छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक आलोक कुमार ने जबरन विद्यालय के मुख्य द्वार से बाहर कर ताला मार दिया।यही नहीं पत्रकार एवं ग्रामीण बच्चे के अभिभावक के पहुंचने के बाबजूद आधा घंटा तक विद्यालय के मुख्य द्वार को बंद किए हुए था।आक्रोशित छात्र छात्रा एवम मौजूद ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया जा रहा था,इसी बीच पत्रकार कौशल कुमार ने जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को फोन के माध्यम से विद्यालय में हो रहे कुरीति से अवगत कराए ,उन्होंने ने आश्वासन दिए की दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहे सड़क मार्ग को अवरूद्ध करने से रोके।समझा बुझा कर सड़क जाम करने से रोका गया।आक्रोशित छात्र छात्राओं ने बताया कि बीते बुधवार को मध्यान भोजन में खाना खाने के दौरान खाना में कीड़ा मिला तो हेड सर आलोक कुमार को दिखाए तो रसोईया को नहीं डांट कर उल्टे हम्ही को तीन चार लप्पर मार दिए,यही नहीं विद्यालय में मौजूद शौचालय को ताला मारे रहता है ,हम लोग को शौचालय में जाने नही दिया जाता।विद्यालय में आए किताब जो बिहार सरकार द्वारा निः शुल्क वितरण किया जाना चाहिए हेड मास्टर आलोक कुमार के द्वारा उस किताब का भी पैसा लिया जाता है । छात्रों का हाजिरी बनाने के बाद शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच चलता है नैन मटक्का नही होता है पठन पाठन।इसी बीच आधे घंटे बाद H.M आलोक कुमार ने मुख्य द्वार को खोला, गेट
खुलते ही बच्चे ने शिक्षा व्यवस्था से अवगत कराने वाले ही थे,HM सहित सभी शिक्षक विद्यालय से फरार हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताए की इस विद्यालय का सभी शिक्षक स्थानीय है।जिसका नतीजा बच्चे को भुगतना पड़ता है।इसके लिए ग्रामीण बच्चे के अभिभावक ने जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष से आग्रह करते हुए कहा ऐसे शिक्षक को जिला बदर करे या विद्यालय को जांच कर दोषी शिक्षको के विरुद्ध कार्रवाई करे।
बड़ी खबरें :
- बिहार के सभी सीटों पर बसपा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी उन्होंने कहा इंडिया और एनडीए गठबंधन को मात देने के लिए बसपा तैयार है ...
- भरतखंड सहायक थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा की बैटरी के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया
- बिहार में सभी लोकसभा क्षेत्र सीटों पर बसपा उम्मीदवार खड़ा करेंगी , प्रत्येक वार्ड में बनाऊंगा बसपा का सक्रिय सदस्य– जिला अध्यक्ष
- हैंडलूम विशेषज्ञों की असम में मेगा मीट, पानीपत से कारोबारी पहुंचेंगे
- विश्व सनातन संघ ने कवियों को किया काव्य शिरोमणि उपाधि से सम्मानित
- आरपीएफ पुलिस ने चोरो के गैंग के सात सदस्यों को धर धर दावोचा
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी, पूनम ने कहा थैंक्स डॉक्टर
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी
प्रधानाध्यापक आलोक कुमार के दबंगई के कारण विद्यालय हो रहे कुरीति के विरुद्ध आक्रोशित छात्रों ने किया जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष से किया न्याय की मांग
RELATED ARTICLES