महिलाओं के सम्मान में महिला सरपंच के द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शनों का ग्राम लालचंदपुरा में वितरण किया गया
जे पी शर्मा
जयपुर राजस्थान। पीथावास ग्राम पंचायत में महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरण किया गया। संयोजक सीताराम यादव ने बताया कि ओमकार भारत गैस एजेंसी के सहयोग से अति जरूरतमंद 57 महिला मुखिया को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन में एक सिलेंडर चूल्हा रेगुलेटर गैस पासबुक आदि को ग्राम पंचायत पीथावास श्रीमती संतोष यादव के कर कमलों द्वारा गैस कनेक्शनों का वितरण किया गया सरपंच साहिबा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन” के नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सामाजिक योजना प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना की शुरुआत की जो कि वर्तमान में देश की करोड़ों महिलाएं लाभान्वित हो रही है कार्यक्रम में उपस्थित गिर्राज जोशी, सौमित्र गोधला, बाबू लाल यादव, फूलचंद दादरवाल, बजरंग शर्मा, दिनेश शर्मा, ओमकार भारत गैस लालचंदपुरा के प्रबंधक गौरी शंकर यादव, कमल खांडल, दिनेश शर्मा समाजसेवी, एडवोकेट श्रीकांत नांगलिया, महिला वार्ड पंच में चंदा देवी उपसरपंच, रेखा वर्मा, संतोष शर्मा, भूरी देवी, ममता यादव, लालाराम बागड़ा, प्रहलाद सहाय भाँखड़ीवाल, प्रहलाद शर्मा, लाला खांडल, शंकर यादव, प्रहलाद भाँखड़ीवाल आदि की उपस्थिति में वितरण का कार्य संपन्न हुआ