प्रथम चरण में 144, दूसरे में 80 और तीसरे चरण में ,6 नगर निकायों में वार्ड गठन की प्रक्रिया पूरी,चुनाव की घोषणा कभी हो सकता है
नेटवर्क डेस्क/पटना(राजा वर्मा).सुवे मे पटना सहित सुवे के सभी नगर निकायों में कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकता हैं।jna के अनुसार राज्य चुनाव आयोग तेजी के साथ तैयारी अंतिम चरण में हैं। सुत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने बिहार के 230 नगर निकायों में वार्ड गठन का काम पूरा कर लिया है।वही प्रथम चरण में 144, दूसरे में 80 और तीसरे चरण में 6 नगर निकायों में वार्ड गठन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया हैं। जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता हैं।ज्ञात हो कि, चुनाव आयोग के द्वारा अब पोलिंग बूथ के गठन का काम किया जा रहा हैं। वहीं कई वार्डों में वोटर लिस्ट भी तैयार कर लिया गया हैं। नगर निकायों में वार्ड गठन और वोटर लिस्ट का काम पूरा होने के बाद निर्वाचन आयोग इसकी तारीखों का ऐलान करेगा।जगदूत टीम के अनुसार इस वर्ष माह के सितंबर-अक्टूबर के बीच तक निकाय चुनाव होने की प्रवल संभावना है।वहीं बारिश का मौसम खत्म होने के बाद आयोग बिहार के सभी नगर निकायों में चुनाव कराने की घोषणा सकता हैं। हलांकि राज्य आयोग के द्वारा तैयारी की अंतिम रुप-रेखा की तैयारी में लगा हैं।
प्रथम चरण में 144, दूसरे में 80 और तीसरे चरण में ,6 नगर निकायों में वार्ड गठन की प्रक्रिया पूरी,चुनाव की घोषणा कभी हो सकता है
Related articles