ioप्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद ने प्राथमिक विद्यालय और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया
जगदूत न्यूज आलमनगर मधेपुरा
प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद किशनपुर रतवारा पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय ठाकुर बारी टोला और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय साहनी टोला सुखार घाट का औचक निरीक्षण किया जिसमें विद्यालय बंद पाया गया इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद ने बताया कि लगातार ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय बंद रहने की शिकायत मिलते रहता था गुरुवार को विद्यालय जांच को लेकर औचक निरीक्षण किया गया जहां विद्यालय पूर्ण रुप से बंद पाया गया । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह विद्यालय अक्सर बंद ही रहता है जब मन होता है तभी स्कूल खुलता है और कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पुनः बंद कर दिया जाता है ना ही विद्यालय में मध्यान भोजन चलता है और ना ही वर्ग संचालन होता है कोई मध्यान भोजन पदाधिकारी से मिलकर सिर्फ बिल पास करवाया जाता है बच्चे को भोजन मिले नहीं मिले इसको लेकर नाही पदाधिकारी चिंतित रहते हैं ना यहां के शिक्षक वही इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद ने बताया कि इसको लेकर वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक सभी पर कार्रवाई होगी