मधेपुरा(आनसारआलम) चौसा प्रखंड अंतर्गत 3 पैक्स अध्यक्ष को मुख्यमंत्री हरित कृषि यंत्र के तहत जिला पदाधिकारी मधेपुरा के द्वारा तीन ट्रैक्टर सौंपा गया।
जिसमें ग्राम पंचायत रसलपुर धूरिया के पैक्स अध्यक्ष अम्बिका मंडल, ग्राम पंचायत लौआलगान पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष सुनिल साह एवं ग्राम पंचायत पैना के पैक्स अध्यक्ष मो आजाद को जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविंद पासवान एवं बीसीओ पवन कुमार कार्यपालक सहायक मोहन के द्वारा सम्मलित रूप ट्रैक्टर की चाबी सौंपी गई।साथ ही निर्देश दिया गया कि ट्रेक्टर पैक्स दिया गया है ताकि पंचायत के गरीब से गरीब किसान को इसका लाभ मिल सके।
अभी खेत में धान की रोपाई का सीजन चल रहा है तो छोटे से छोटे किसान भी ट्रैक्टर से अपनी खेत की जुताई का कार्य करवाएंगे। धान के सीजन में किसानों को पैक्स तक धन लाने में आसानी होगी साथ ही गरीब तबके लोगों को टैक्स के द्वारा उचित मूल्य पर खेती एवं जोताई में काम आएंगे।