पेट्रोल डीजल के दाम कम करके दिया आम आदमी को तोहफा -डॉ अर्चना गुप्ता
समालखा। लोकेश झा पेट्रोल डीजल के दाम घटा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी को तोहफा दिया है। आगमी 26 मई को मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार आठ साल पूरे कर रही मोदी जी पेट्रोल डीजल के दाम घटा कर आम आदमी को राहत देते हुए सौगात दी।
ये बात जिला भाजपा अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता ने अपने हुडा स्तिथ कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।आपको बताते हैं गत रात्रि केंद्र सरकार ने पेट्रोल दाम पर एक्साइज ड्यूटी कम कर पेट्रोल वा डीजल के दाम किए है। साथ ही उज्जवला योजना वाले सिलेंडर के दाम कम किए है।
डा अर्चना ने आगे कहा की कोरोणा के हालात के बाद व रूस यूक्रेन युद्ध से उपजी विकट अंतर्राष्ट्रीय परस्तिथियों के बावजूद दाम कम करना बहुत साहसिक कदम है। जब पूरा विश्व मंहगाई की मार झेल रहा हो तब ऐसा साहसिक कदम मोदी ही उठा सकते है।
डा अर्चना ने कहा पेट्रोल में 9,50 रुपए व डीजल में 7,50 की भारी कटौती की साथ ही उजवाला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर पर 200 रुपए घटा माताओं व बहनों का आशीर्वाद ग्रहण किए। डा अर्चना ने कांग्रेस व उसकी सम विचार धारा वाली राज्य सरकारों पर हमलावर होते हुए कहा वो सरकारें भी अपने अपने राज्यों में वैट घटा जनता को राहत दे उन्होंने कहा विपक्ष केवल बयान वीर बनकर जनता के हितैषी होने का दिखावा ना करे अपितु वैट कम कर वास्तव में राहत दे।