पूर्व से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

खगड़िया(कौशल कुमार):खगड़िया जिले के गंगौर थाना अंतर्गत रमुनिया ग्राम से गोपनीय सूचना पर गंगौर थाना कांड संख्या ~259/20, दिनांक 29,03,2020,धारा~341/342/365/384/506/34 में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त पंकज सदा,उम्र 45 वर्ष,पे० ~स्व० सिंघेश्वर सदा, मृत्युंजय सदा, पिता ~पंकज सदा दोनो साकिन ~ रमुनिया, थाना ~ गंगौर जिला ~ खगड़िया को दिनांक 24,04, 2022, दिन के 4:30 बजे S I सोहन राम एवं BMP बल के मौजूदगी में अभियुक्त के घर के बगल मे मकई के खेत से गिरफ्तार किया गया। वही गंगौर थाना क्षेत्र के खरगी तिरासी में गंगौर थाना कांड संख्या ~282/22, दिनांक ~ 04,04,2022 ,धारा ~147,307,323,325,341,504,506 भा० द० वि० के प्राथमिकी अभियुक्त रुद्रकांत झा उर्फ ~ जुल्की झा,पे० ~स्व० शिव शंकर झा, धनंजय कुमार झा,पिता ~स्व० शशि चंद्र झा उर्फ बाबू साहब उक्त दोनों साकिन ~खरगी तिरासी, थाना ~ गंगौर, जिला ~ खगड़िया के निवासी है जिसे गोपनीय सूचना पर दिनांक ~ 25,04,22 के सुबह ~4:45 बजे थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन , एएसआई खजांची नट एवं पुलिस बल के संयुक्त कार्रवाई में उक्त दोनों अपराधी को घर से गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया दुरुस्त कर चारो अभियुक्त को भेजा गया जेल।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :