पूर्व विधायक व जीप अध्यक्ष को एक मामले में रिहाई सुनाने पर उनके समर्थकों में हर्ष*

*पूर्व विधायक व जीप अध्यक्ष को एक मामले में रिहाई सुनाने पर उनके समर्थकों ने न्यायालय पर जताई आस्था
पत्रकार नगर,खगड़िया, 18 जूलाई 2022(कौशल कुमार).
पूर्व विधायक रणवीर यादव, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जीप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव व उनके भाई को एक मामले में खगड़िया न्यायालय से रिहाई का फैसला सुनाया गया है।इधर रिहाई पर उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
पूर्व विधायक व जीप अध्यक्ष के रिहाई पर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पर अंतिम में सत्य की हीं जीत होती है।न्यायालय ने रिहाई का फैसला सुनाकर खगड़िया के गरीबों-मजलूमों के लिए सदैव आवाज बनकर काम करने वाले रणवीर-पूनम व कृष्ण जी जैसे जन सेवक में और शक्ति प्रदान किये हैं।
रिहाई पर पूर्व जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विनय कुमार बरूण, नगर समाज सेवी अमित कुमार प्रिंस, मनीष कुमार यादव, विनय यादव,केदार चौरसिया, मनोज कुमार चौरसिया, श्रवण चौरसिया, पकरैल के पूर्व पंसस प्रमोद यादव, सहित दर्जनों उनके समर्थकों में हर्ष जताते हुए उन्हें वधाई एवं शुभकामनाएं दी है।फैसला सुनाने के वक्त न्यायालय में पूर्व विधायक रणवीर यादव के ज्येष्ठ पुत्र सत्येयूवीर तथा युवा जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव सहित उनके सभी भाई देखे गये।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :