*पूनम ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मिलकर दिया ईद मुबारकबाद
पत्रकार नगर,खगड़िया (रंजीत रौशन)
सदर की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने मंगलवार को माड़र,रसौंक, सबलपुर एवं बछौता आदि दर्जनों गावों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मिलकर ईद का शुभकामनाएं दिया।पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा है कि यह पर्व शांति, सौहार्द एवं भाईचारे जैसे संन्देश समाज को देता है।हमलोग समाज में इसी भाईचारे जैसे वातावरण कायम कर रहें तभी सामाजिक उन्नति और तरक्की हो सकता है ।
इस अवसर पर मोहम्मद शकिल अहमद, मोहम्मद इन्जीनियर क्याम उद्दीन, मोहम्मद वासित अली बासो बाबू,सुबोध कुमार, फारूक अब्दुल्ला, साजिद अली एवं सुब्रहान खान आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
पत्रकार नगर,खगड़िया (रंजीत कुमार रौशन)।
सदर की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने मंगलवार को माड़र,रसौंक, सबलपुर एवं बछौता आदि दर्जनों गावों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मिलकर ईद का शुभकामनाएं दिया।पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा है कि यह पर्व शांति, सौहार्द एवं भाईचारे जैसे संन्देश समाज को देता है।हमलोग समाज में इसी भाईचारे जैसे वातावरण कायम कर रहें तभी सामाजिक उन्नति और तरक्की हो सकता है ।
इस अवसर पर मोहम्मद शकिल अहमद, मोहम्मद इन्जीनियर क्याम उद्दीन, मोहम्मद वासित अली बासो बाबू,सुबोध कुमार, फारूक अब्दुल्ला, साजिद अली एवं सुब्रहान खान आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।