पुलिस विचाराधीन मामलों में पुख्ता सबूतों और गवाहों की सुरक्षा पर फोकस कर रही है ।

पदमपुर एसएचओ रामकेश मीना अलर्ट, निशाने पर थाने में दखल रखने वाले अपराधी
राजस्थान/पदमपुर(सुश्री पुष्पा भाटी): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बीकानेर आई जी के दिशा-निर्देशनुसार पदमपुर एसएचओ रामकेश मीना ने
गजसिंहपुर, घमुड़वाली ,श्री करणपुर थाना पुलिस टीम गठित कर पदमपुर के मुख्य मार्गो पर निकाला सयुंक्त पैदल मार्च एस एचओ रामकेश मीणा गठित टीम के साथ अलर्ट पर है। तकरीबन नशा बेचने वाले अपराधी फिर से पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। इसलिए पीजी मे आऐ हुए लड़को को लेकर पुलिस कड़ी निगरानी में जुट गई है। पुलिस ने पदमपुर शहर में अन्य स्टेट का दखल रोकने के लिए कई गांवो मे नशा बेचने वाले बदमाश पुलिस के टारगेट पर हैं। कई गांवो मे पुलिस दबिश देकर
9 लोगो को गिरफ्त में ले चुकी है ।वहीं पुलिस विचाराधीन मामलों में पुख्ता सबूतों और गवाहों की सुरक्षा पर फोकस कर रही है ।बता दें कि हाल ही में पंजाबी गायक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े लोगो का पदमपुर में कहीं का भी कनेक्शन तो नही जुड़ रहा है। हालांकि पुलिस इस बात की जांच पड़ताल में जुट गई है कि कहीं यहा से युवा भी तो सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल नहीं थे। यही नहीं पंजाब पुलिस के खुलासे के एक वायरल वीडियो में इस बात का भी दावा किया गया है कि मूसेवाला की हत्या आस पास के स्टेट के युवा न हो हालांकि जिले के पुलिस अधिकरियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन इस सनसनीखेज हत्या के बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट होकर पदमपुर के अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :