SUPER FAST NEWS.
पदमपुर एसएचओ रामकेश मीणा ने गरीब बच्चों को गर्म कपड़े, जूते-चप्पल और मौजे देकर मदद की. जिसके बाद बच्चे खुश दिखाई दिए.
बच्चो की दी स्कूल जाने की सीख — रामकेश मीणा
============
पुष्पा भाटी
पदमपुर : श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर इलाके में पुलिस एस एच ओ रामकेश मीणा ने गरीब बच्चों को गर्म स्वेटर और जूते चप्पल बांटे. जिसके बाद बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए.
पदमपुर एसएचओ और टीम पुलिस ने बस स्टैंड, पुलिस थाना के आसपास जरूरतमंद बच्चों को पुलिस ने देखा . इस चुभने वाली ठंड में कई बच्चों ने पैरों में चप्पल तक नहीं पहनी हुई थी. कई बच्चों ने गर्म कपड़े नहीं पहने हुए थे. ऐसे जरूरतमंद बच्चों को पदमपुर पुलिस ने गर्म स्वेटर, मौजे, जूते, चप्पल, बिस्किट के पैकेट और टॉफियां दी गईं.
पदमपुर क्षेत्र में भी छाया घना कोहरा, आने वाले सप्ताह में और सताएगी सर्दी
इस मौके पर बच्चों ने कहा कि पुलिस की वर्दी देखकर उनको काफी डर लगता है. पुलिस एसएचओ ने नन्हे-नन्हे बच्चों को कहानी किस्सों के माध्यम से अपराध से दूर रहने की सीख दी. उन्होंने बताया, ” पुलिस हमेशा अच्छे व्यक्तियों की मदद करती है. इसलिए हमेशा अपराध और गलत कार्यों से दूर रह कर अच्छे व्यक्ति बनने का प्रयास करें. पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दें. उन्होंने सभी बच्चों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.”
- बच्चों की दी स्कूल जाने की सीख