Homeबेगूसरायपुण्य तिथि भोपाशारापा सर्वजन अम्बेडकर फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित

पुण्य तिथि भोपाशारापा सर्वजन अम्बेडकर फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित

जगदूत न्यूज एजेन्सी/मनोहर कुशवाहा
बखरी, बेगूसराय।आज दिनांक ०९ सितम्बर २०२२ दिन शुक्रवार को बेगुसराय जिला अन्तर्गत तेघड़ा प्रखण्ड के फुलवरिया पंचायत के अनुपम कोल्ड स्टोरेज के प्रांगण में पूर्व मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री जी के ३८ वां पुण्य तिथि भोपाशारापा सर्वजन अम्बेडकर फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० सुधीर पासवान ने किया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, वैश्य दलित पिछड़ा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद, जिला परिषद उपाध्यक्ष नन्द लाल राय, बेगुसराय नगर परिषद के प्रथम महापौर आलोक कुमार अग्रवाल, फिल्म निर्देशक अनिल पतंग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । श्री अग्रवाल ने कहा कि स्व० भोला पासवान शास्त्री बिहार के सबसे पहले दलित मुख्यमंत्री थे, इनके मरने पर अर्थाभाव के कारण पुर्णिया के कलक्टर ने सरकारी खर्च पर अंतिम संस्कार करवाया था । डा० आजाद ने कहा कि स्व ० भोला पासवान शास्त्री जी बिहार के ऐसे मुख्यमंत्री बने जिनको रहने के लिए एक घर भी नहीं था, रहने के लिए सिर्फ एक झोपडी था,ये सादगी का मिशाल थे । मुख्य अतिथिगण बछवाड़ा जिला पार्षदद्वय वीणा देवी एवं मनमोहन महतो, मुख्य वक्ता समाजसेवी मो० मेराज अख्तर दाना ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री के पदचिन्हों पर चलकर आदर्श उपस्थित करें । विशिष्ट अतिथिगण राजद नेता उपेन्द्र यादव,बाघा निवासी अरविन्द पासवान,ई० राजीव रंजन आदि नेताओं ने संबोधित किया । फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर तथा चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here