Homeअजीबोगरीबपी जे शेख सलीम जी ने तामिलनाडु में सरपंच संगठन की प्रदेश...

पी जे शेख सलीम जी ने तामिलनाडु में सरपंच संगठन की प्रदेश इकाई गठित करने में व संगठन का सहयोग करने में आगे आयें

तामिलनाडु में सरपंच संगठन की प्रदेश इकाई गठित करने में व संगठन का सहयोग करने एवं राष्ट्रीय संगठन कमेटी में बतौर पदाधिकारी बनने की स्वीकृति प्रदान की

ऑन लाईन नेटवर्क/रामेश्वरम (रितेश राज वर्मा).– कलाम हाऊस रामेश्वरम तामिलनाडु में भारतरत्न , पूर्व महामहिम राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम जी के कजन नाती ( पोता) सम्मानीय श्री ए पी जे एम जे शेख सलीम जी ने अपने निज निवास पर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान / सरपंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष झाँसी निवासी दयाराम राय को कलाम साब जी की मूर्ति व उनकी जीवनी पुस्तक एवं मोतियों की माला भेंट कर सम्मानित किया ।तथा ए पी जे शेख सलीम जी ने तामिलनाडु में सरपंच संगठन की प्रदेश इकाई गठित करने में व संगठन का सहयोग करने एवं राष्ट्रीय संगठन कमेटी में बतौर पदाधिकारी बनने की स्वीकृति प्रदान की । ज्ञात हो कि पंचायती राज ग्राम प्रधान/ सरपंच संगठन के संबिधान वायलोज के अनुसार जिला अध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष को छोड़कर चालीस प्रतिशत पदाधिकारी बगैर प्रधान, सरपंच प्रतिभान , ख्यातिप्राप्त ,विशेषज्ञ , पूर्व आई ए एस, पी सी एस , पूर्व जज ,अनुभवी ,एडबोकेट, पत्रकार , पूर्व सरपंचौं में से बनाये जाते है क्योंकि प्रधान/ सरपंच का कार्यकाल पाँच बर्ष का होता ।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here