पीढ़ी मे धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

जयपुर राजस्थान (जे पी शर्मा) ग्राम पीढ़ी के प्राचीन मंदिर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुनील पीढ़ी के नेतृत्व मे भजन कीर्तन और पूजा पाठ कर हनुमान जन्मोत्सव मनाया।इस मौके पर मंदिर के पुजारी महेंद्र भगत जी का साफा माला और पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सुनील पीढ़ी ने बताया कि पीढ़ी का प्राचीन मंदिर बहुत ही पुराना है जिसमे भगवान हनुमान जी की प्रतिमा बहुत ही प्राचीन और वरदानी है अगर कोई भक्त कुछ माँगता है तो उसको जरूर मनो इच्छा की पूर्ति होती है। सभी को हनुमान जी के पद चिन्हों पर चलते हुए हनुमान जी के आचरण पर मनन करते हुए अपने जीवन के मार्ग को उन्नत बनाना चाहिए।इस अवसर पर महेंद्र भगत जी ने स्वागत करने पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील पीढ़ी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी भक्तों को हलवा और अनारदाने का प्रसाद वितरण किया।इस मौके पर भागवताचार्य श्याम सुंदर शर्मा,अस्तावन उपसरपंच प्रकाश चंद शर्मा,प्रभुदयाल,अमृत लाल,लखमी पाराशर,ओमप्रकाश शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :