पत्रकार नगर, खगडिया(रंजीत कुमार रौशन)।भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय, समस्तीपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अन्न योजना एवं जन वितरण प्रणाली को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम मे दिनांक 22.04.2022 को खगड़िया जिला मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का आयोजन श्री कुमार अभिषेक, मण्डल प्रबन्धक, भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय, समस्तीपुर की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि जदयू जिलाअध्यक्ष श्री बबलू मंडल थे ।
कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुनील कुमार, रालोजपा जिला अध्यक्ष मो मासूम तथा भारतीय खाद्य निगम के अन्य प्रबन्धकगण तथा कर्मचारीगण जैसे श्री सिकंदर कुमार, श्री महेश चन्द्र दास, श्री अविनाश कुमार, दीपक तुलस्यान , सुधीर कुमार , अमित कुमार पासवान, संतोष कुमार, सौरभ कुमार, नीलाम्बर कुमार, तथा अन्य लोकल सामाजिक कार्यकर्ताओ की गरिमामयी उपस्थिती एवं सहभागिता रही। मुख्य अतिथि श्री बबलू मंडल द्वारा पधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा अन्य योजनाओ के लभिर्थियों को संबोधित किया गया । लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से विषम परिस्थियों मे जिस तरह जीविका निर्वहन मे मदद मिली इसके लिए भारत सरकार को आभार व्यक्त किया। उन्होने भारतीय खाद्य निगम के कार्यो, विशेषकर कोरोना के भयावह त्राशदी के बीच त्वरित और व्यापक रूप से supply chain को बखूबी बनाए रखने के लिए सराहना की। उन्होने भारत सरकार द्वारा गरीबों, वंचितों के लिए पधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्य योजनाओ के तहत प्रदत खाद्यान्न राज्यों एवं जिलों के नोडल एजेंसियों के साथ मिलकर सुचारु रूप से मुहैया कराने हेतु एफ़सीआई को धान्यबाद दिया। एफ़सीआई, समस्तीपुर द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सिर्फ खगड़िया जिला के अंतर्गत लगभग 2.64 लाख मीट्रिक तन खाद्यान्न का वितरण किया है l गरीबों एवं जरूरतमंदों एवं मिड-डे-मिल लाभार्थियों बच्चों के बीच एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी संबन्धित विकारों को उच्च प्राथमिकता देते हुए माननीय प्रधानमंत्री के निर्देशनुशर चावल मे अनिवार्य फोर्टिफिकेशन पोषक तत्वों का बड़े पैमाने पर समावेश की जा रही है तथा अप्रैल 2022 से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत भी भारत के 250 जिला मे fortified चावल का वितरण करने का निर्णय लिया गया है जिसमे खगड़िया जिला के लगभग 1635219 लाभार्थी भी शामिल हैं ।
श्री कुमार अभिषेक, मंडल प्रवंधक, FCI द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।