पिड़ित ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार,जानें क्या है मामला

पीड़ित ने लगाई एस पी से न्याय की गुहार/JNA.

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय,

खगड़िया।निवेदन है कि मैं गोलू कुमार, पे०- स्व० कुन्दन यादव, साकिन – ग्राम- मथार, वार्ड नं0- 06, थाना- मुफ्फसिल, जिला खगड़िया का निवासी हूँ। दिनांक- 14.04.2022 को रात में मैं अपने बासा पर सौया था तभी रात समय करीब 1:30 बजे मेरे ही गाँव के (1). पिन्टू यादव, पे०- जयजयराम यादव, उम्र करीब 32 वर्ष (2). जयजयराम यादव पे० स्व० हलखोरी यादव, उम्र करीब 58 वर्ष (3). बबजन यादव, पे०- स्व० विशुन देव यादव, उम्र करीब 45 वर्ष एवं अन्य पाँच अज्ञात आदमी रायफल एवं पिस्तौल से लैस होकर मेरे वासा पर आकर मेरे साथ मारपीट करने लगा तथा मेरा हाथ पैर, मूँह बाँध दिया एवं वहाँ पर रखा 46 बोरा गेहूँ किमत करीब 46,000 / (छियालीस हजार रूपया को अपने साथ लाये ट्रेक्टर पर लाद लिया एवं जयजयराम यादव मेरे पॉकेट में रखा पाँच हजार रूपये ले लिया तथा बबजन यादव मेरे गला में पहने सोना का चकती वजन करीब चार आना भर कीमत करीब पन्द्रह हजार रूपया का ले लिया तथा पिंटु यादव कहने लगा कि मुझे रंगदारी नहीं दिया। है यही कारण आग लगा देते हैं यह कहते हुए सब मिलकर मेरे बासा पर आग लगा दिया, आग लगा देखकर अगल-बगल से बहुतसे लोगों को आते देखकर सब लोग फायरिंग करते हुए ट्रेक्टर सहित भाग गये। तब कुछ लोग आकर मेरा बाँधा हुआ हाथ, मुँह,पेंड खोले तथा वहा बाधे मवेशी को खोल कर एवं ट्रेक्टर वगैरह को हटा कर बचाये। परन्तु आग लगने के कारण वहाँ मेरे बासा पर रखा समान एवं चौकी, विछावन वगैरह सब जल कर राख हो गया। घटना का कारण है कि तीन दिन पहले मेरे खेत पर दौनी करते समय उक्त लोग रंगदारी की माँग किये थे जो मैंने नहीं दिया था। इस बाबत दिनांक- 15.04.2022 को मुफ्फसिल थाना पर आवेदन दिया था, परन्तु दारोगा जी द्वारा अबतक किसी तरह की कार्रवाई नहीं करते देखकर आज श्रीमान् को यह आवेदन दे रहा हूँ, ताकिमुझे न्याय मिल सके अतः श्रीमान् से प्रार्थना है कि अपने स्तर से आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए मेरे जान-माल की सुरक्षा प्रदान किया जाय इसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूँगा।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :