पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र तांती जी के ६६ वां जयंती समारोह आयोजित
बेगूसराय।(JNA).आज दिनांक ०८ अगस्त २०२२ दिन सोमवार को बेगुसराय जिला अन्तर्गत नागदह के गिरदी टोला सामुदायिक भवन के प्रांगण में पान/ स्वांसी चौपाल बुनकर महादलित संघ , बेगुसराय जिला के तत्वावधान में पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र तांती जी के ६६ वां जयंती समारोह आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष डा० विनोद तांती, मुखिया ने किया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधानपार्षद रामबदन राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश तांती एवं महिला प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती हीरामणि तांती, मुख्य वक्ता वैश्य जागरण मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद ने कहा कि जब रवीन्द्र तांती ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि तांती समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करें तब मुख्य मंत्री ने कहा कि आप पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष हैं, जैसे ही तांती समाज अनुसूचित जाति में शामिल होगा, आप अनुसूचित जाति बन जाएंगे और आपको पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। रविन्द्र तांती ने तुरंत ही कहा कि अगर हमारे समाज के लोगों को अनुसूचित जाति में शामिल करते हैं तो मैं खुशी खुशी इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं । उसी समय रवीन्द्र तांती ने इस्तीफा दिया और तांती समाज अनुसूचित जाति में शामिल हो गया । आज तांती समाज रवीन्द्र तांती के त्याग को याद कर के उनके बलिदान को उनकी जयंती के दिन याद करने के लिए मनाते रहते हैं । विशिष्ट अतिथिगण संघ के प्रदेश महासचिव ठाकुर प्रसाद तांती ,डा० चंद्र प्रकाश शर्मा, टुनटुन तांती,ई० सत्य नारायण तांती, राजकुमार तांती, नरेश प्रसाद यादव, राजीव राय, धनिक लाल दास आदि नेताओं ने स्व० रवीन्द्र तांती जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।डा० मनटुन तांती ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया ।