Homeरोहतासपावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने काराकाट लोक सभा क्षेत्र...

पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने काराकाट लोक सभा क्षेत्र में रोड शो करके प्रचार प्रसार का किया आगाज / रोहतास ब्यूरो संदीप भेलारी

पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने काराकाट लोक सभा क्षेत्र में रोड शो करके प्रचार प्रसार का किया आगाज

रोहतास ब्यूरो संदीप भेलारी

सासाराम ,रोहतास। जिला के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में सांसद की उम्मीदवारी लिए कई प्रत्याशी अपनी अपनी भाग्य को आजमाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं और सभी प्रत्याशियों ने जी जान से प्रचार प्रसार करने में उतर चुके हैं, तो वहीं पावर स्टार कहे जाने वाले भोजपुरी जगत के जाने-माने अभिनेता पवन सिंह ने बिना किसी पार्टी का सहारा लिये काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिए थे, पावर स्टार पवन सिंह ने कल मंगलवार को रोड शो करके प्रचार प्रसार का आगाज कर दिए, बताते चले की पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दनवार से रोड शो करते हुए कछवा, गोडारी, नासरीगंज, काराकाट, बिक्रमगंज, संझौली,नोखा, राजपुर, अकोढी गोला तथा डेहरी ऑन सोन में पूरा किया, पवन सिंह के रोड शो में इतनी काफी जैन सैलाब उमड़ चुकी थी कि जिस तरफ पवन सिंह की काफिला जाता था उस तरफ के यातायात बाधित हो जाता था, ऐसे तो लोगों का कहना है कि भोजपुरी सिनेमा जगत के पावर स्टार होने के चलते काफी लोगों का उत्साह है कि पवन सिंह को चुनाव जीताकर अपने क्षेत्र में विकास का काम किया जाए, कुछ लोग कहते हैं कि पवन सिंह को भी एक बार मौका इस साल हम लोग देंगे कई नेताओं को कई साल हम लोगों ने मौका दिया किंतु अभी भी काराकाट लोकसभा क्षेत्र विकास के नाम पर पिछड़ा हुआ है जो की काराकाट की जनता पवन सिंह पर विश्वास करके पवन सिंह को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोगों में चाहत देखी जा रही है,पवन सिंह पर नोखा में फूलों की इतनी वर्षा की गई जिसे पवन सिंह गदगद हो गए, तो वही काराकाट की धरती पर खुद पवन सिंह अपनी गाड़ी से उतर कर लोगों से आशीर्वाद लेकर पुनः गाड़ी में वापस चले गए और काराकाट लोकसभा क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद लेते हुए रोड शो को संध्या डेहरी ऑन सोन में खत्म की।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here