पार्षद संजय गोयल ने वार्ड में नई बिजली की तारे लगवाई l

समालखा(लोकेश झा) : वार्ड नंबर 1 में गुलाटी रोड पर बिजली ठीक करने का कार्य चल रहा है हर गली की लाइन ट्रांसफार्मर से अलग अलग कर दी गई है l इस मौके पर वार्ड के पार्षद संजय गोयल ने बताया की पूरे वार्ड में ऐसी व्यवस्था कर दी गई है कि अगले 5 से 10 साल तक लाइट खराब होने की संभावना नहीं रहेगी l उन्होंने कहा यह सभी आपके सहयोग से हुआ है l आप सभी ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर पार्षद बनाया जिसका एहसान मैं जिंदगी भर नहीं चुका सकता l उन्होंने आगे कहा कि मैं बुजुर्गों का बेटा और आपका भाई बनकर सारी जिंदगी सेवा करता रहूंगा l

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :