समालखा /पानीपत(लोकेश झा): जुबिन नौटियाल। देहरादून के 32 बरस के बॉलीवुड स्टार गायक ने पूरे पानीपत को अपने साथ झुमाया। बीच में दो मिनट की बारिश हुई तो तेरी मेहरबानी गीत सुनाकर माहौल को और खुशनुमा किया। संगीत और थिरकने का दौर नहीं रुकने दिया। मौका था, समालखा स्थित पानीपत इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाईट) कॉलेज के मैस्ट्रोज-2022 का। जुबिन नाइट के साथ ही इस वार्षिक फनकार उत्सव का समापन हुआ। मोबाइल की रोशनी से पूरा पंडाल जब जगमगाया तो बजरंगी भाईजान का गीत तारों भरी रात में गुनगुनाकर हजारों युवाओं को अपने साथ बांध लिया। फिल्म में यह गीत उन्होंने ही गाया था। करीब दो घंटे तक सभी उनके गीतों के सुरूर में रहे। समापन भी सुरूर के साथ ही किया। ये जो हल्का-हल्का सुरूर है, तेरी नजर का कुसुर । इसी के साथ दोबारा आने का वादा कर मंच से विदा हुए। मंच पर ही कॉलेज के चेयरमैन हरिओम तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, सचिव सुरेश तायल, प्रतीक तायल, मेंबर बीओजी शुभम तायल ने उनका सम्मान किया। कमला तायल, रानी तायल, रेखा तायल, ज्योति तायल, श्वेता तायल, हर्ष, प्रतीक तायल, राजीव तायल, पूर्ण रावल, ज्ञान मिगलानी, चंडीगढ़ से रेखा चौधरी, कुरुक्षेत्र से अमित, सोमरा ने भी जुबिन का स्वागत किया। कॉलेज की सुरक्षा गार्ड टीम, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के अथक प्रयासों से जुबिन नाइट का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। मैस्ट्रोज में पाईट से पासआउट युवा भी पहुंचे। दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक युवा यहां जुबिन नाईट के गवाह बने। मंच संचालन तरुण मिगलानी ने किया। सफीदों के पाईनर स्कूल के प्रिंसिपल नरेश बराड़, एसडी पीजी कॉलेज से डा.सुशीला, मनोज अरोड़ा, डाॅ.सुनील ढुल, पीआरओ ओपी रनौलिया, अमित दुबे, डा बीदिनेश वर्मा बीभारत प्रताप, अंकुर सभ्रवाल, रवींद्र, कुलवंत सिंह, प्रीति, राजन सलूजा, नमिता, अनू, अक्षत कक्कड़, हन्नी बंसल मौजूद रहे।