समालखा(लोकेश झा): पानीपत इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाईट) कॉलेज की शाम उस समय और खुशनूमा हो उठी, जब छात्रों के बीच बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना पहुंच गए। हजारों युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। आयुष्मान ने यहां अपनी आने वाली फिल्म अनेक के बारे में बताया। किस तरह उत्तरी भारत और पूर्वी भारत के बीच एक खाई बढ़ रही है। भारत एक क्यों नहीं। आखिर में उन्होंने फिल्म का एक डॉयलाग सुनाया जो सभी की जुबां पर चढ़ गया है। ये है, जीतेगा कौन, हिंदुस्तान। युवाओं के जोश और उनकी फरमाइश पर आयुष्मान ने अपनी हिट गीत भी सुनाए। पानी द रंग वेख के…गीत को सभी ने एकसाथ गुनगुनाया। कॉलेज में चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल और मेंबर बीओजी शुभम तायल ने आयुष्मान खुराना का स्वागत किया।
पाईट में आयुष्मान खुराना के साथ जोश में बोले युवा, जीतेगा हिंदुस्तान
Related articles