पाईट कालेज में कारपोरेट इंटरेक्‍शन, भविष्‍य की शिक्षा पर की चर्चा

समालखा(लोकेश झा): पानीपत इंस्‍टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नालॉजी (पाईट) में शनिवार को कारपोरेट इंटरेक्‍शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।गुरुग्राम, पानीपत और दिल्‍ली की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।कालेज छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के टिप्‍स दिए। उन्‍हें बताया कि किस तरह इंटरव्‍यू में सफल हो सकते हैं। किस तरह अच्‍छे पैकेज हासिल किए जा सकते हैं।कालेज के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने सभी का स्‍वागत किया। कालेज के करियर एडवांसमेंट सेल के तत्‍वावधान में यह कार्यक्रम हुआ। कालेज व स्‍कूलों में आनलाइन परीक्षा कराने और डिजिटल शिक्षा के लिए काम करने वाली कंपनी वी बाक्‍स के फंक्‍शनल लीडर वरुण पंडया ने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है। कोरोना से पहले लगता था कि आनलाइन शिक्षा को लेकर जागरूकता आने में दस साल लग जाएंगे। लेकिन कोरोना के बाद जब लाकडाउन लगा तो पूरी दुनिया डिजिटल मोड में आ गई।पढ़ाई लैपटाप और मोबाइल फोन पर होने लगी। इस दिशा में भारत ने तेजी से काम किया है। कालेज के शिक्षकों और बच्‍चों को पता होना चाहिए कि बाजार में किस तरह की जॉब की मांग है। उसी अनुसार खुद को ढालना होगा। सीबी इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक सौरभ चुघ ने कहा कि अपना हुनर बढ़ाएं। बाजार की समझ रखें। शिक्षकों से बात करते रहे। आपके सीनियर जिन कंपनियों में जाते हैं, उनसे बात करते रहें। इससे कंपनियों में काम करने के तरीके का पता चलता है। आप जितना जल्‍दी सीखेंगे, उतना ज्‍यादा पैकेज आप हासिल कर सकेंगे। बाईजूस एग्‍जाम प्रेप के स्‍टेट कोर्डिनेटर आशु जैन ने कहा कि सवाल करने में हिचके नहीं। आज जो ज्ञान हासिल कर लेंगे, वो आगे जीवन में काम आएगा।वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने सभी को आइडिया लैब दिखाई और भविष्‍य के कांसेप्‍ट से अवगत कराया। यहां पर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं अपने आइडिया पर काम कर सकते हैं। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, सदस्‍य सचिव सुरेश तायल, मेंबर बीओजी शुभम तायल, निदेशक ट्रेनिंग प्‍लेसमेंट रितेश अग्रवाल व पीआरओ ओपी रनौलिया, हन्‍नी बंसल मौजूद रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :