पाइट में एमबीए के छात्र-छात्राओं को दिखाई भविष्‍य की राह

समालखा ( लोकेश झा): पानीपत इंस्‍टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में एमबीए के छात्र-छात्राओं के लिए पांच दिवसीय अनुस्‍थापन ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों को भविष्‍य की राह दिखाई। आउट ऑफ द बॉक्‍स किस तरह काम करें, यह समझाया गया। सोसाइटी फॉर वैल्‍यू एडेड एजुकेशन से प्रियांशु ने बताया कि किस तरह अच्‍छी आदतें हमारे के लिए सफलता के रास्‍ते बनाती हैं। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि अगर कुछ सीखना है, आगे बढ़ना है तो अपना सौ प्रतिशत दें। कोई आपकी अंगुली पकड़कर आपको आगे नहीं ले जाएगा। दूसरों से सीखें। अनुभव हासिल करें। भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत बनाने में एमबीए के छात्रों का महत्‍वपूर्ण योगदान रहता है। आपके पास चुनने के लिए विकल्‍पों की कमी नहीं है। रास्‍ता तय करें और आगे बढ़ चलें। सचिव सुरेश तायल व चेयरमैन हरिओम तायल ने भी विचार व्‍यक्‍त किए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्‍तुत किए। पाइट के बारे में वीडियो भी दिखाई गई। सभी को कोड ऑफ कंडक्‍ट बताया गया। पांच दिवसीय कार्यक्रम में उत्‍साह से भाग लेने वाले छात्रों व प्रेरित करने वाले शिक्षकों का सम्‍मान किया गया। इस अवसर पर एमबीए विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. अखिलेश मिश्रा, बीबीए विभाग के अध्‍यक्ष डॉ.रोहित गर्ग, डीन स्‍टूडेंट वेलफेयर डॉ.बीबी शर्मा, जयती आनंद महाजन, डॉ.सुमन दहिया, विकास नैन, संदीप जांगड़ा मौजूद रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :