पांच लाख लोगों का सपना हुआ साकार, तीस वर्षों के संघर्ष का मिला फल – प्रियवर्त सिंह, महासचिव
हाई कोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज खातिब रजा ने दिया तोहफ़ा
JNA.हरिशेखर कुमार
गोगरी,खगडिय़ा। अनुमंडल की जनता को धमाकेदार तोहफा हाई कोर्ट के इन्स्पेक्टिंग जज खातिब रजा द्वारा मिला है। विगत 16 मई 1992 ई० को गोगरी अनुमंडल की स्थापना हुई है। लगातार तीस वर्षों के संघर्ष के बाद गोगरी अनुमंडल की पाँच लाख लोगों का सपना पूरा हुआ है।
अब गोगरी में व्यवहार न्यायालय का प्रस्तावित जमीन मिल गई है। उक्त जानकारी देते हुए विधिज्ञ संघ, गोगरी के महासचिव प्रियवर्त सिंह ने कहा न्यायालय, जेल, आवास, अधिवक्ताओं को बैठने व कैंटीन इत्यादि की व्यवस्था जिला पदाधिकारी, खगड़िया के दिशा-निर्देश में तय हुआ है। आगे उन्होंने कहा खास कर इन्सपेक्टिंग जज द्वारा घोषणा हुई है कि जल्द से जल्द व्यवहार न्यायालय गोगरी में कम्पलेन केश (नालसी वाद) का प्रारंभ होने का आदेश दिये हैं । अब रेकर्ड भी जो व्यवहार न्यायालय गोगरी का है, जो खगड़िया न्यायालय में लंबित है, वह जल्द आयेगा जिससे संबंधित पक्षकार को शारीरिक, मानसिक क्षति, आर्थिक क्षति का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस दौरान खुशी व्यक्त करने वालों में प्रमुख हैं शिव शंकर चौधरी (अध्यक्ष) विधिज्ञ संघ गोगरी, प्रियवर्त सिंह (महासचिव) विधिज्ञ संघ गोगरी, अंगद कुशवाहा प्रदेश महासचिव जदयू , रविश अन्ना जदयू नेता सह पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी, शिव शंकर मिश्र, मोहम्मद इमरान, नरेश कुमार यादव, कृपा शंकर मिश्र, अरुण कुमार झा, अनिमेष कुमार अनल, नरेंद्र कुमार यादव नेता जेपी सेनानी, शिव शंकर ठाकुर, अनिल कुमार ठाकुर ,राजनीति सिंह, संजीव कुमार निराला आदि।