पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी किताबों के कागज में गड़बड़ी जांच,उपनिदेशक (प्रशासन) जावेद अहसन अंसारी को खगड़िया सहित सुबे के आला धिकारी कौन कहां जाने जेएनए/ पंकज गुप्ता
पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी किताबों के कागज में गड़बड़ी जांच,उपनिदेशक (प्रशासन) जावेद अहसन अंसारी को खगड़िया सहित सुबे के आला धिकारी कौन कहां जाने जेएनए/ पंकज गुप्ता नेटवर्क डेस्क,पटना।राज्य में 71 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी किताबों के कागज में गड़बड़ी मिली है। वहीं यह शिकायत हर जिले से सामने आई है। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कागज की गुणवत्ता की जांच करने का आदेश अफसरों को दिया है।
जांच सप्ताह भर में पूरी करनी है। इसके लिए विभाग ने हर जिले के लिए अफसरों की जांच कमेटी बनायी है। Jna के अनुसार जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग द्वारा जवाबदेह एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी।वहीं, निदेशक (प्रशासन) एवं अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी को मुजफ्फरपुर, जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को पश्चिम चंपारण, अपर सचिव सुनील कुमार को सिवान, उपनिदेशक (प्रशासन) जावेद अहसन अंसारी को खगड़िया, उप सचिव शाहजहां को बांका, विशेष कार्य पदाधिकारी विनिता को नालंदा की जिम्मेवारी मिली है।
जबकि प्राथमिक शिक्षा की उपनिदेशक उर्मिला कुमारी को शेखपुरा, उपनिदेशक नीरज कुमार को नवादा, उपनिदेशक संजय कुमार चौधरी को किशनगंज, गायत्री शाही को सहरसा, शिवनाथ प्रसाद को बेगूसराय, माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी लखीसराय जिले में पाठ्य-पुस्तकों के कागज की गुणवत्ता की जांच के लिए लगाया गया है।शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को मधुबनी, विशेष सचिव सतीश चन्द्र झा को समस्तीपुर, उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी को रोहतास, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को अररिया, प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा को कैमूर, अपर सचिव संजय कुमार को गोपालगंज की जिम्मेवारी दी गई है। हालांकि किताबों के नमूने मंगवाए,शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी 38 जिलों में आपूर्ति व वितरण किए गए पाठ्य-पुस्तकों के नमूने मंगवाए गए हैं। प्रत्येक कक्षा में पाठ्य-पुस्तकों के कागज की गुणवत्ता की जांच होगी। बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक सन्नी सिन्हा को भागलपुर जिले में किताबों के कागज की गुणवत्ता की जांच की जिम्मेवारी दी गई है।वहीं शिक्षा महकबे में चर्चाओं का वजार गर्भ है ।