Homeखगड़िया सदरपसराहा रेलवे स्टेशन के गेटमैन टिंकू कुमार की मौत,मचा कोहराम

पसराहा रेलवे स्टेशन के गेटमैन टिंकू कुमार की मौत,मचा कोहराम

पसराहा रेलवे स्टेशन के गेटमैन टिंकू कुमार की मौत . / हरिशेखर कुमार यादव ब्यूरो चीफ।

परबत्ता प्रखंड के अगुवानी गंगा घाट पर करंट लगने से एक कांवरिया की मौत हो गई। घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है। मालूम हो कि पसराहा थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव निवासी सतीश रजक के 30 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार रविवार के संध्या देवघर जाने हेतु तीसरी सोमवारी का जल भरकर अगवानी गंगा घाट पर ही आगे निकल रहे थे। जहां पर अंधेरा रहने की वजह से गंगा घाट पर ही जरनैटर का तार टूट कर गिरा हुआ था। जिसमें बिजली करंट प्रवाहित हो रही थी। जिसके चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जहां स्थानीय लोग की मदद से टिंकू कुमार को परबत्ता अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा टिंकू कुमार को मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगरिया भेज दिया। इधर घटना के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे के चित्कार से आस पास पड़ोस में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। टिंकू कुमार पसराहा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेटमैन पद पर कार्यरत थे। जहां मृतक के परिजनों के द्वारा लाश को पसराहा रेलवे स्टेशन पर भी ले जाया गया ।

पसराहा रेलवे अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद किया जाएगा। इधर परबत्ता वीडियो अखिलेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इधर जवान पुत्र के आकास्मिक मौत हो जाने से माता-पिता सदमे में बेहोश है। गांव में भी आसपास पड़ोस मातम पसरा हुआ है।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here