खगड़िया /परबत्ता( हरिशेखर कुमार यादव ब्यूरो चीफ): प्रखंड के पसराहा थाना में थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के नेतृत्व में बड़े ही सादगी व हर्षोल्लास के साथ 76 वां स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर झंडोत्तोलन का शुभारंभ किया गया। मौके पर आजाद देश भारत के तमाम वीर सपूत महापुरुष का नाम ले लेकर महात्मा गांधी अमर रहे, चाचा नेहरू अमर रहे, भीमराव अंबेडकर अमर रहे, आदि नाम का नारा बुलंद करते नजर दिखे। वहीं अंत में तिरंगे को सलामी देते हुए कहा गया कि मेरी ऑन है तिरंगा, मेरी जान है तिरंगा, मेरी शान है तिरंगा, अरमान है तिरंगा.. अभिमान है तिरंगा, के नारों से मौके गुंजायमान हो उठा।वही मौके पर तिरंगे को सलामी देते हुए कहा गया कि यह अर्पण की भूमि है.यह तर्पण की भूमि है. इसकी नदी नदी हमारी गंगा है.. इसका कंकर कंकर हमारे लिए शंकर है! हम जिएंगे तो इस भारत के लिए और मरेंगे तो इस भारत के लिए। और मरने के बाद भी गंगाजल में बहते हुए हमारी अस्थियों को कोई कान लगा कर सुनेगा तो एक ही आवाज आएगी भारत माता की जय ! इस मौके पर थाना क्षेत्र के तमाम प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। जिला परिषद प्रतिनिधि गौरव यादव, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह, पूर्व उप प्रमुख नागेश्वर मेहता, पूर्व मुखिया पृथ्वीचंद सिंह, पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया छतरी शर्मा , सरपंच रीना कुमारी, सरपंच प्रतिनिधि रणवीर यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील यादव, पूर्व पंचायत समिति बिरो यादव, अनिल यादव, डॉ शुभलाल चौरसिया ,अधिवक्ता संजीव कुमार गुप्ता, मोहम्मद जब्बार आलम, सुरेशचंद्र तिवारी, रामचरित्र मंडल, रंजीत कुमार रौशन आदि उपस्थित थे।
पसराहा थाना परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर बड़े ही शान से झंडोत्तोलन का समापन किया गया.
Related articles