परबत्ता(हरिशेखर कुमार यादव ब्यूरो चीफ): पसराहा थाना क्षेत्र के बगुलवा ढाला के समीप एनएच 31 के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह बाइक सवार युवक ट्रक के पीछे से गुजर रहा था।ज्योही इसी क्रम में बाइक सवार युवक की जबरदस्त टक्कर आगे ट्रक से हो गई। जिससे तत्क्षण मौके पर ही एक युवक का मौत हो गई। जबकि बाइक चालक के पीछे बैठे हुए एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के सुभाष यादव का 25 वर्षीय पुत्र दिलबर कुमार उर्फ अमित है।
जबकि पवन यादव का 22 वर्षीय पुत्र सुमित यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि स्थानीय भवानीपुर थाना क्षेत्र से चलकर आगे गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव जा रहा था। इसी दौरान पसराहा थाना क्षेत्र के बगुलवा ढाला के पास एनएच 31 पर बाइक चालक दिलबर कुमार उर्फ अमित का ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई और परिणामस्वरुप घटनास्थल पर ही मौत हो गया। जबकि बाइक चालक के पीछे बैठे सुमित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक आपस में मामा और भांजा है। जो एक बाइक पर सवार होकर गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव जा रहा था । मृतक का भाई ने बताया कि मृतक दिलबर कुमार उर्फ अमित शादीशुदा थे। उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से गर्भवती है।जानकारी के मुताबिक चालक को स्थानीय पसराहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि मृतक दिलबर कुमार उर्फ अमित का लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरा गंभीर रूप से जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।