पसराहा थाना क्षेत्र के साई ज्ञान गंगा आवासीय विद्यालय से 14 वर्षीय छात्र बादल कुमार का गायब होने की सूचना :- हरिशेखर कुमार ब्यूरो चीफ परबत्ता।
परबत्ता : पसराहा थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव स्थित साईं ज्ञान गंगा आवासीय स्कूल से एक छात्र के गायब होने की सूचना है । बताया जाता है कि मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव निवासी संजीव सिंह के 14 वर्षीय पुत्र बादल कुमार साईं ज्ञान गंगा आवासीय स्कूल सोनडीहा के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था । शुक्रवार की रात्रि को स्कूल के पास एक शादी समारोह था। इसको लेकर आवासीय स्कूल में ही भोज का आयोजन किया गया था।
इसी दौरान छात्र गायब हो गया। शनिवार को स्कूल खुलने के बाद शिक्षक को छात्र के गायब होने की जानकारी मिली। वही स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्र के परिजनों को गायब होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन अपने बच्चे की खोजबीन में जुट गया है। बताया जाता है कि छात्र के पिता संजीव सिंह का सोनडीहा गांव में छोटेलाल सिंह के यहां क्लोजली अली रिश्ता है । जिसको लेकर संजीव सिंह अपने पुत्र को साईं ज्ञान गंगा आवासीय स्कूल सोनडीहा में ही भर्ती कराया था। वही स्कूल के शिक्षक ने बताया कि उक्त छात्र पहले भी भागकर घर गया था। लेकिन इस बार घर नहीं पहुंचा है ।। जिससे विधालय प्रबंधक एवं परिजन परेशान है।