परबत्ता/पसराहा(हरिशेखर कुमार यादव ): थाना क्षेत्र के बंदेहरा गांव में जहां एक लापता युवक का लाश बरामद किया गया है। मालूम हो कि पसराहा थाना क्षेत्र के बन्देहरा गांव निवासी बजरंगी यादव के 24 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार यादव की हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ कुमार यादव रविवार की शाम घर से बाहर निकले हुए थे। लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटे। तभी घरवालों को सोमवार सुबह यह सूचना मिली. कि सौरव कुमार की हत्या कर दी गई है। और लाश बरामद होने के बाद इसका पता चला है। दरअसल अपराधियों ने सौरव की हत्या कर लाश को पसराहा थाना क्षेत्र के चंदवा कोलसारा बहियार में मृत लाश फेंक दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंची. और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। बताया जाता है कि सौरव कुमार यादव का ससुराल पसराहा थाना क्षेत्र के पीपरपांति गांव में था।रविवार की रात को सौरभ की हत्या कर लाश को पीपरपांति गांव के आसपास फेंक दिया गया। फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि हत्या धारदार हथियार से हमला करके व गोली मारकर की गई है । जानकारी के अनुसार सौरभ कुमार को रविवार रात को करीब 11 बजे फोन कर बुलाया गया। जिसके बाद वह मोटरसाइकिल से बाहर निकले और सुबह लाश बरामद किया गया।
पसराहा थाना के बनदेहरा गांव निवासी 24 वर्षीय सौरभ यादव कि अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई
Related articles