परबत्ता(हरिशेखर कुमार यादव): पसराहा थाना के कोलवारा पंचायत के तिहाय गांव में छत पर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई । घटना देर रात की बताई जा रही है । बताया जाता है कि कोलवारा पंचायत के तिहाय गांव निवासी फत्तो शर्मा के 36 वर्षीय पुत्र चंदन शर्मा घर के छत पर सोया हुआ था ।
इसी बीच में पेशाब करने के लिए नींद खुली . और नीचे उतरने की कोशिश करने लगा. लेकिन अंधेरे की वजह से वह सीढ़ी की तरफ नहीं जाकर खुले छत की ओर चल दिए और छत से नीचे गिर गया। जिसके बाद चंदन जख्मी हो गया. वहीं परिजनों ने आनन फानन में चंदन को इलाज के लिए परवत्ता पीएचसी ले गया. जहां चिकित्सक के द्वारा चंदन को मृत घोषित कर दिया गया।
घटना से परिजनों में गहड़ी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो रहा था। मालूम हो कि वृद्ध फत्तों शर्मा का एकमात्र इकलौता पुत्र 36 वर्षीय चंदन शर्मा ही था। जो पूरा परिवार का भरण पोषण एवं जीविकोपार्जन का एकमात्र जरिया था। जो कि चंदन अपने पीछे दो पुत्र, 8 वर्षीय आर्यन एवं 6 वर्षीय आयुष कुमार व पत्नी के अलावा वृद्ध माता पिता को छोड़कर चल बसे. जिसका कमाई का भी एकमात्र जरिया डीजे व टेंन्ट हाउस ही था।
पसराहा थाना के कृष्ण सम्राट डीजे व टेंन्ट हाउस के मालिक चंदन कुमार का छत पर से गिरने के क्रम में मौत हो गई /
Related articles