ममता बनर्जी ने कहा- आपदा राहत के लिए टीमें रवाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक व्यक्त किया . बोलीं, कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को दार्जीलिंग जिले में एक मालगाड़ी ने ठोकर मार दी है
जगदूत न्यूज़ एजेंसी (jna)
दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यू जलपाईगुड़ी में रंगपानी रेलवे स्टेशन पर कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी टकरा गई है। कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी। कई यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रही है।ममता बनर्जी ने कहा- आपदा राहत के लिए टीमें रवाना.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को दार्जीलिंग जिले में एक मालगाड़ी ने ठोकर मार दी है. आपदा राहत के लिए टीमों को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है.कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां छिटककर इधर-उधर होने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां छिटक कर इधर-उधर हो गईं हैं. ट्रेन 11:35 बजे असम के सिलचर से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सियालदह स्टेशन के लिए छूटती है. ट्रेन अगले दिन शाम को 7:20 बजे सियालदह पहुंचती है. रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी यात्रियों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.
असम से कोलकाता आ रही 13176 कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. पश्चिम बंगाल के रांगापानी और निजबाड़ी स्टेशनों के बीच हुई दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की सूचना है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक व्यक्त किया . बोलीं, कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को दार्जीलिंग जिले में एक मालगाड़ी ने ठोकर मार दी है,8 रेलयात्री की मौत,कई घायल जानें
