बांका(दिलावर अंसारी): कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से चांदन प्रखंड के मथुरा गांव में क्षेत्र विशेष मिनरल मिक्सर का प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया। जिसमें 25 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इसमें किसानों को अपने पशुओं के सही तरीके से देखभाल करने, समय पर कृमि की दवा और सालों भर मिनरल खिलाने सहित कई तरह की जानकारी दी गई।
इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के पशु विज्ञानी डा. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पशुओं का सही देखभाल करने ही हम अच्छी आमदनी कर सकते है। पशुओं को संतुलित आहार नहीं मिलने से दूध कम देने के साथ ही पशु समय के साथ गर्मी में नहीं आती है। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। क्षेत्र विशेष मिनरल में क्षेत्र के हिसाब से जिस पोषक तत्व की कमी रहती है उसको ध्यान में रखते हुए यह तैयार किया गया है।यदि पशुपालन मिनरल सालों भर कम से कम 75 से सौ ग्राम अपने पशुओं को खिलाते है। इससे दूध में बढ़ोतरी होने के साथ ही पशु जल्दी गर्मी में आएगी और गाभिन भी जल्दी होती है। बताया कि प्रक्षेत्र दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि इससे प्रेरित होकर आसपास के अन्य गावों के किसान अपनाए और इससे अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिले। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के पशु विज्ञानी के अलावा शस्य विज्ञानी डा. रघुवर साहू, मौसम विज्ञानी जुबुली साहू, रंजन कुमार और काफी संख्या में किसान उपस्थित थे