पवन कुमार टंडन के मृत्यु के उपरांत परिवार ने किया नेत्रदान,चर्चा

पवन कुमार टंडन के मृत्यु के उपरांत परिवार ने किया नेत्रदान।

लोकेश झा

समालखा,हरियाणा।। मॉडल टाउन समालखा निवासी 55 वर्षीय पवन कुमार टंडन का ह्रदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया, उनकी मृत्यु के उपरांत नेत्रदान का कार्य करने वाली टीम जन सेवा दल के सदस्य कुलभूषण अरोड़ा, पंकज अरोड़ा गोल्डी, संजीव खन्ना ने उनके निवास स्थान पर दुख प्रकट किया एवं नेत्रदान करने के लिए प्रार्थना की, स्वर्गीय पवन कुमार टंडन के बड़े भाई राजेंद्र टंडन, नरेश टंडन तथा स्वर्गीय श्री पवन कुमार टंडन की धर्मपत्नी श्रीमती आशु टंडन ने नेत्रदान के लिए अनुमति प्रदान की, बहुत दुख और विलाप के बीच में पानीपत से आए हुए जन सेवा दल के किशन मनचंदा, चमन लाल गुलाटी ने नेत्रदान का कार्य पूर्ण किया, नेत्रदान के उपरांत टंडन परिवार को नेत्रदान का प्रमाण पत्र भी भेंट किया गया, चमन लाल गुलाटी ने नेत्रदानी स्वर्गीय पवन कुमार टंडन के परिवार का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि आपने दो नेत्रों का दान दिया है और ऐसे लोगों के लिए दान किया है जिन्हें आप जानते भी नहीं, आपके द्वारा दिए गए नेत्रों से दूसरों के घर में भी रोशनी होगी, आज नेत्र दानी स्वर्गीय श्री पवन कुमार टंडन चाहे हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके नेत्र जीवित रहेंगे और दूसरों के परिवार का सहारा बनेंगे, इस अवसर पर कई संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :