बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने दी बधाई, कहा अब होगा विकास
पटना(इन्दु प्रभा): नीतीश के नेतृत्व में बनी महागठबंधन की सरकार में फुलपरास की विधायक शीला मंडल को पुनः परिवहन मंत्री बनने पर उनके शुभचिंतकों एवं महागठबंधन के नेताओं द्वारा मंत्री को बधाई देने के लिए तांता लग गया। मंत्री शीला मंडल के पति ईo शैलेन्द्र कुमार को भी लोगों ने बधाईयां दी और अबीर गुलाल लगाया। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने भी मंत्री शीला मंडल एवं उनके पति ईo शैलेन्द्र कुमार को बधाई देते हुए कहा बिहार में परिवहन के परिचालन और यात्रियों की विशेष सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा बिहार के हर जिले को मिले, इस ओर मंत्री अवश्य पहल करेंगी। बधाई देने वालों में प्रमुख हैं अभय कुमार मंडल, अशोक वर्मा तथा जे पी मंडल आदि।