परबत्ता(हरिशेखर कुमार यादव ब्यूरो चीफ)।थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव से पुलिस ने आज अहले सुबह रात में छापेमारी कर 127 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर सलारपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक परमानंद सिंह के पुत्र चितरंजन कुमार के रूप में बताया जा रहा है। यह सफलता परवत्ता पुलिस को गुप्त सूचना पर मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सलारपुर गांव में एक शातिर शराब तस्कर लगातार शराब की बिक्री करते आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया ; और वही रात में उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में,घर में, पानी टंकी में, अन्दर जमीन में, छुपा कर रखी गई शराब पुलिस ने बरामद कर लिया।
इधर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि थाना में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
परवत्ता थाना में शातिर शराब तस्कर सैकड़ों बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार हुए
Related articles