परबत्ता प्रखंड में आठ वर्ष के दो दो बच्चे का डूबकर मौत हो जाने से गांव भर में मातमी सन्नाटा
हरिशेखर कुमार यादव ब्यूरो चीफ परबत्ता खगड़िया
परवत्ता, खगडिया।। जिला के परबत्ता प्रखंड अन्तर्गत पसराहा थाना व सहायक थाना मरैया स्थित देवरी पंचायत के अररिया गांव में आज सोमवार के दिन में दो बच्चे की डूबकर मौत हो गई।
मालूम हो कि आजकल सावन भादो कहे जाने वाले जनसैलाब जीएन बांध के पास सदियों से बांस भर पानी रहने वाले सुदूर सैलाब इलाके में दोनों बच्चे आपस में खेलते हुए ज़ीएन बांध गंडक के अंदर गहरे पानी में नहाते हुए पैर फिसल जाने से गहरे पानी में प्रवेश कर गए । परिणाम स्वरूप जहा मौके पर पलभर र्मे ही डूब जाने से मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक अररिया गांव निवासी शिव कुमार उम्र 8 वर्ष, पिता अजय प्रसाद साह , एवं बंशीधर कुमार उम्र 8 वर्ष, पिता बुलाकी शाह का आज 26 सितंबर 2022 के दिन मां दुर्गा की पहली नवरात्रा शारदीय शैलपुत्री के पुनीत अवसर पर जो धन्य धान्य, सौभाग्य एवं आरोग्य प्रदान करने वाली मां शैलपुत्री की पुनीत दिवस पर मृतक दोनों बच्चे के परिजन के चित्रकार से पूरा गांव वासी सदमे में।
मालूम हो कि दोनों बच्चे अन्य दिनों की भांति आज भी दोनों खेलते हुए आपस में पास के जीएन बांध किनारे गंडक नदी में सेल्फी के माध्यम से स्नान करने के दौरान में डूबकर मौत हो जाने की आप्रिय समाचार की सूचना मिलते ही परिजन बिना कुछ सोचे समझे दौड़ लगाते हुए गंडक नदी किनारे आकर. आते ही दोनों बच्चे का मृत लास अपने कब्जे में लेते हुए बेसुध होकर. दहाड़ मार मार कर चीखते चिल्लाते नजर आ रहे थे। वहीं ग्रामीण आसपास पड़ोस के लोग आसफल ढाढस देने मे प्रयत्नशील थे।
लेकिन बच्चे के माता-पिता एवं दादा-दादी, समस्त आसपास पड़ोस एवं ग्रामीणों के लोगों का आंखें नम हो चुकी थी। क्योंकि बच्चे की परिजन के मुंह से ऐसा ही कुछ प्रतीत होता आवाज सुनाई मालूम पड़ रहा था. कि देवा रे… देवा ..जो दिया वही फिर ले लिया.. तो काहे को दिया…। देवा रे ..देवा.. रे देवाआ… कह कह कर चित्कार दे दे कर। रो रहा था।