पदमपुर: बंद बोरे में नहर में सिर कटा तैरता मिला महिला का शव
पुष्पा भाटी
श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में ईईए नहर में एक बोरे में बंद युवती की लाश मिली है। राहगीरों ने जब शव को देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस शव की पहचान में जुट गई है।
इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में कर जांच में जुट गई। बताया जाता है कि दो तीन दिन पहले ही युवती की हत्या की गई। फिर शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से बोरे में बंद कर नहर में फेक दिया गया। रविवार सुबह नहर में तैरता बोरा देखा। जिसमें युवती का शव बंद था। वहां से बदबू आ रही थी। इसके बाद इसकी सूचना पदमपुर पुलिस को दी गई।
एसएचओ रामकेश मीणा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बोरा को खुलवाया तो उसमें लगभग 25 वर्षीय युवती का बिना गर्दन शव था। शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए नहर पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। युवती पीला जर्सी और नीला पेंट पहना हुआ है। हरे रंग के बोरे में शव बंधा हुआ था। एसएचओ रामकेश मीणा ने बताया कि आशंका ऐसा है कि किसी ने हत्या कर फेंका है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।