अलौली खगड़िया बिहार
*पत्रकार सुभाष कुमार के हत्या के विरोध में काला बिल्ला लगा कर किया प्रतिरोध प्रदर्शन*
*बेलगाम हत्यारा अपराधी की गिरफ्तारीजल्द हो, 22 मई को बखरी में अंबेडकर चौक पर किया जाएगा सड़क जाम प्रतिरोध प्रदर्शन – किरण देव यादव*
*पत्रकार सुरक्षा कानून बनाई जाए – विक्रम शर्मा*
*लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ध्वस्त करने की साजिश बंद हो – प्रवीण प्रियांशु*
*पत्रकार पर हमला नहीं सहेंगे, एकजुट हो पत्रकार – हेमंत हिमांशु*
*अलौली,खगडिया (अमित कुमार).नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में बेगूसराय जिला के बखरी के प्रखर ईमानदार पत्रकार सुभाष कुमार का अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के विरोध में अलौली ब्लॉक के सामने काला बिल्ला लगाकर प्रतिरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में दर्जनों पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने भाग लेकर सरकार एवं प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला संरक्षक किरण देव यादव, जिला महासचिव प्रवीण प्रियांशु, कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा, अलौली प्रखंड अध्यक्ष हेमंत हिमांशु ने किया।
सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला संरक्षक किरण देव यादव ने जघन्य हत्या की घटना की घोर निंदा किया।
श्री यादव ने कहा की आज लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार की हत्या हमला धमकी झूठा मुकदमा आए दिन हो रही है। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, धटना की उच्च स्तरीय जांच करने, आश्रितों को सुरक्षा एवं 50 लाख रुपए मुआवजा देने, अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने का मांग किया।
कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा ने कहा पत्रकार पर हमला नहीं सहेंगे, यदि अपराधियों पर लगाम नहीं लगाई जाती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
महासचिव प्रवीण प्रियांशु ने कहा कि सरकार और प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं, जल्द जवाब दें, अन्यथा पत्रकार की आरपार की लड़ाई तेज करेंगे।
प्रखंड अध्यक्ष हेमंत हिमांशु ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर आंदोलन तेज करने की जरूरत है।
प्रदर्शन में अभिनंदन कुमार अमरेश कुमार अनिल कुमार चंद्रजीत कुमार रामचंद्र यादव विनोद राम अमित कुमार रितेश कुमार अखिलेश कुमार सरवन कुमार गुड्डू ठाकुर नरेश महतो श्रवण कुमार उपेंद्र सदा अनिल सिंह आदि ने भाग लेकर सरकार एवं प्रशासन के निकम्मा पन लापरवाही के प्रति आक्रोश में किया।
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकारों ने 22 मई 2022 को बखरी अंबेडकर चौक पर 8:00 बजे सुबह सड़क जाम प्रतिरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। उसमें सभी पत्रकारों से अधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया।