*हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग जानते हैं कि हमारी पत्रकारिता कैसी है। कोई आदमी है जिनसे हम ने संपर्क नहीं किया बल्कि उसने हमसे संपर्क किया और बोला कि मैं भ्रष्टाचार मुक्त संगठन का राष्ट्रीय संयोजक हूं तो मैं आपको बता दूं कोई आदमी चाहे राजस्थान का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही क्यों ना हो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है और कोई एक आदमी के खबर नहीं देने से हमारे अखबार बंद नहीं हो जाएंगे। और हमें बोला कि मैंने फला फला जगह शराब के ठेके चलाएं अब आप ही बताएं शराब के ठेके चलाने वाला भ्रष्टाचार मुक्त संगठन का मुखिया कैसे हो सकता है? वहां तो पहले से ही भ्रष्टाचार भरा पड़ा है। इस संगठन के नाम पर लोगों को बेवकूफ और मूर्ख बना रहा है। जो अपने आप को भ्रष्टाचार मुक्त संगठन का राष्ट्रीय संयोजक कहता है और यह संगठन गवर्नमेंट से रजिस्टर्ड है या नहीं यह हम नहीं जानते हैं। कोई आदमी आपसी रंजिश को भ्रष्टाचार का नाम लेकर अपने आप को महिमामंडित करवाते हुए खबर छपवाना चाहता है तो यह हमारे जमीर में नहीं है और यह संभव नहीं है। सभी लोग जानते हैं कि हमें कोई सरकार सैलरी नहीं देती है और हमारी आजीविका विज्ञापन से ही चलती है। हमें तो एक बात समझ में नहीं आई कि उदयपुर में भी बहुत से अखबार निकलते हैं तो फिर उन अखबार वालों ने इस आदमी को कोई तवज्जो क्यों नहीं दी और अपने अखबार में इसकी खबर को प्रकाशित क्यों नहीं किया है। यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है। मैंने उदयपुर के पत्रकारों से बात की तो उन लोगों ने भी इस आदमी को सिरफिरा बताया और कहा कि यह आदमी आपसी रंजिश को खबर का नाम देकर लोगों में लोकप्रिय होना चाहता है। खैर जो भी हो हमें निष्पक्ष पत्रकारिता में ऐसे लोगों से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। हमारी पत्रकारिता तो पहले भी निष्पक्ष थी आज भी है और कल भी रहेगी। बाकी विज्ञापन तो हम ऑल अवर इंडिया में सभी लोगों से मांगते हैं और यह हमारा अधिकार भी है*
*भैरू सिंह राठौड़*
*पत्रकार एवं संपादक*
*दैनिक मुंबई हलचल*
*दैनिक खबर का असर*
*दैनिक वक्त दर्शन*
*दैनिक अपराध का अंत*
*प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान*
*प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट*
*भीलवाड़ा राजस्थान 09799988158*