Homeबेगूसरायपति शिवजी पोद्दार को बुलाकर ले गया और पीट पीट कर हत्या...

पति शिवजी पोद्दार को बुलाकर ले गया और पीट पीट कर हत्या कर दिया,जानें

बेगूसराय : 19 सितंबर 2022 दिन सोमवार को बेगुसराय जिला अन्तर्गत तेघड़ा प्रखण्ड के गौड़ा के अमनीटोला निवासी स्व० शिवजी पोद्दार जिन्हें दो दिन पहले गौड़ा के ही विजय सिंह पीट पीट कर हत्या कर दिया, के परिवार से मिलने के लिए वैश्य दलित पिछड़ा मंच के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल गया। जिसमें मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद, प्रदेश महासचिव उपेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव पवन महतो, जिला अध्यक्ष शंकर पोद्दार, जिला महासचिव अजीत पोद्दार आदि नेतागण उपस्थित थे। सभी लोगों ने मृतक की पत्नी, पुत्र और परिवार के सभी लोगों से सारी जानकारी प्राप्त की। मृतक की पत्नी ने रोते हुए कहा कि विजय सिंह शनिवार के सुबह ही बेगारी करने के लिए मेरे पति शिवजी पोद्दार को बुलाकर ले गया और पीट पीट कर हत्या कर दिया।

डा० आजाद ने बिहार के मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या इसी को सुशासन कहते हैं? मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि या तो अपराधमुक्त बिहार दो या फिर सत्ता छोड़ दो। जिलाध्यक्ष शंकर पोद्दार ने कहा कि जुल्मी कितना ही ताकतवर क्यों ना हो, जुल्म के खिलाफ लड़ेंगे और जब तक जुल्मी को फांसी पर नहीं चढवायेंगे,चैन से नहीं बैठेंगे । प्रदेश महासचिव उपेन्द्र यादव ने तेजस्वी यादव से मांग करते हुए कहा कि जुल्मी को फांसी देकर सामाजिक न्याय को जिंदा करें।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

1 Comment

  1. Determine why this kind of thing is happening in society it’s suddenly happening or it prevail from long days ago why it’s not changing we shoud have to think I have some nectar on this behaviour of society……,.,..

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here