*पतंजलि नित्य योग क्लास की और से विरार में योग शिविर का आयोजन*
विरार मुम्बई
ललित दवे
भवानी मंदिर ग्लोबल सिटी से आगे, विरार वेस्ट में आज सुबह 7 बजे से पतंजलि नित्य योग क्लास विरार वेस्ट की ओर से निशुल्क योग शिविर सम्पन्न हुआ,इस योग शिविर में विरार तहशील प्रभारी आदरणीय मारुति गुमरदार , कांदिवली युवा भारत प्रभारी आदरणीय मरु राम व पतंजलि नित्य योग क्लास के कर्मठ साधक गण, पतंजलि योग शिक्षक गण उपस्थित रहे,इस निशुल्क योग शिविर को सफल बनाया, साधक संख्या 40 थी, इस योग शिविर के आयोजक सुशील व्यास ने बताया कि शिविर के आयोजन का एक ही संकल्प लोगों को योग से जोड़ना, हर घर योग प्रचार करना,इसी संकल्प से आगे शिविर करते रहेंगे।